Home National दो-दो शादी करेंगे हम…सीओ के सामने नई नवेली दुल्हन का उत्पात, कुर्सियां पटकीं, मोबाइल भी तोड़ा, देखें VIDEO

दो-दो शादी करेंगे हम…सीओ के सामने नई नवेली दुल्हन का उत्पात, कुर्सियां पटकीं, मोबाइल भी तोड़ा, देखें VIDEO

0
दो-दो शादी करेंगे हम…सीओ के सामने नई नवेली दुल्हन का उत्पात, कुर्सियां पटकीं, मोबाइल भी तोड़ा, देखें VIDEO

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

VIDEO VIRAL: यूपी के हमीरपुर से आए एक मामले ने सभी को हैरान-परेशान कर दिया। यहां नई नवेली दुल्हन ने सीओ ऑफिस जाकर जमकर उत्पात मचाया। महिला की बौखलाहट इस कदर थी कि उसे संभालने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। दो-दो महिला कांस्टेबलों ने महिला को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उत्पात मचा रही महिला को संभालने में एक कांस्टेल जमीन पर गिर पड़ी। महिला ने सीओ ऑफिस में सीओ के सामने कुर्सियां पटकीं, मोबाइल तोड़ डाला और फिर जमीन पर लोटपोट होकर चीखने-चिल्लाने लगीं। सीओ ऑफिस में चले इस ड्रामे एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल हमीरपुर कोतवाली में सीओ पीके सिंह असलहा फैक्ट्री के संबंध में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। इसी बीच लाल जोड़े में पहुंची नई-नवेली दुल्हन सीओ को देखते ही उत्पात मचाने लगी। जानकारी करने पर पता चला कि उत्पात मचाने वाली महिला की शादी बसेला गांव के रहने वाले अनिल शर्मा के साथ हुई है। उसका किसी से प्रेम-प्रसंग भी चल रहा है। महिला कोतवाली में ही दो-दो शादी करेंगे हम बोलते हुए चीखने-चिल्लाने लगीं। महिला की इस हरकत को देखकर कोतवाली में मौजूद लोग हैरान रह गए। महिला ने बताया कि उसकी 18 फरवरी 2022 को शादी हुई थी, लेकिन वह अपने प्रेमी गुड्डू के साथ शादी कर चाहती थी। देखते ही देखते महिला भड़क गई और जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी।

महिला की हरकतों को देखते हुए कोतवाली में बैठे सीओ ने महिला सिपाहियों से उसे काबू करने का निर्देश दिया। यह सुनते ही महिला ने कोतवाली में रखी कुर्सियों में लात मारनी शुरू कर दी। इसके बाद मोबाइल भी तोड़ दिया। महिला को काबू करने पहुंचीं दो कांस्टेबलों में से एक जमीन पर गिर गई। हालांकि किसी तरह उत्तेजित महिला को काबू में करके उसे केबिन के अंदर ले जाया गया। महिला के शांत होने के बाद उसे मायके और ससुराल पक्ष के लोगों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।

[ad_2]

Source link