सुबह के समय गुड मॉर्निंग कहना एक अच्छी आदत होती है। एक दूसरे को गुड मॉर्निंग कहने से मूड पूरी तरह से फ्रेश हो जाता है और दिन की अच्छी शुरुआत भी होती है। आप अपनों और दोस्तों को सुबह-सुबह ये खूबसूर मैसेज भेज सकते हैं। यहां देखिए जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे मैसेज जिन्हें पढ़कर आपको जोश बढ़ जाएगा और आपका दिन भी उत्साह के साथ शुरू होगा।
फूल भले ही सुंदर हो
लेकिन कुछ लोगों के दिल
फूलों से भी सुंदर होते हैं
जैसे कि आप
गुड मॉर्निंग
दिल से दुआ है मेरी कि
ईश्वर आपको वो हर खुशी दे
जिसे आप रोज
ईश्वर से मांगते हैं।
गुड मॉर्निंग
चेहरे पर मुस्कान बनाये रखिये साहब
जिंदगी में अच्छे बुरे दिन
तो आते-जाते रहेंगे।
गुड मॉर्निंग
हर कोशिश में
शायद सफलता नहीं मिल
पाती लेकिन,
हर सफलता का कारण
कोशिश ही होती है…
गुड मॉर्निंग
जिंदगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हो हर पल
फिर भी हंसते रहना क्यूंकि
ये जिंदगी जैसी भी है।
बस एक ही बार मिलती है।
गुड मॉर्निंग
आप किसी के लिए कुछ
अच्छा कर रहे होते हैं तो
यकीनन आप के लिए भी कहीं
कुछ अच्छा हो रहा होता है।
गुड मॉर्निंग
वक्त और हालात
हमेशा बदलते रहते हैं
लेकिन अच्छे रिश्ते और
सच्चे दोस्त कभी नहीं बदलते
गुंड मॉनिंग
हमेशा ऐसे व्यक्ति को संभाल के रखिये
जिसनें आपको ये तीन भेंट दी हो
साथ, समय और समर्पण
गुड मॉर्निंग
एक ताजगी, एक एहसास,
एक खूबसूरती, एक आस,
एक आस्था, एक विश्वास,
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत।
गुड मॉर्निंग
दो पल की जिंदगी है,
इसे जीने के सिर्फ दो असूल बना लो,
रहो तो फूलों की तरह और
बिखरी तो खुशबू की तरह।
गुड मॉर्निंग
सिर्फ एक वादा अपने आप से
जिन्दगी भर निभाना
जहां आप गलत न हो
वहां सिर मत झुकाना।
गुड मॉर्निंग
सुबह-सुबह अपनों को भेजें ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग विशेज, जोश के साथ दिन होगा शुरू