यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में कई साल लग जाते हैं, लेकिन कुछ ही किस्मतवाले उम्मीदवार ऐसे होते हैं, जिनका नाम यूपीएससी की फाइनल लिस्ट में आता है। आज हम जिनके बारे में बात करने जा रहे हैं, उनका नाम प्रीतम कुमार हैं, जिन्होंने UPSC 2021 परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की है। आइए जानते हैं IAS अधिकारी प्रीतम के बारे में।
प्रीतम के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उनके पिता भारतीय सेना में थे और कारगिल युद्ध में उन्हें पैर गंवा दिया था। बता दें, प्रीतम राजस्थान के सीकर जिले के कोटरा गांव के रहने हैं।
इंटरव्यू में प्रीतम ने बताया, मेरे पिताजी फौज में रहे हैं, ऐसे में घर माहौल हमेशा देश सेवा का रहा है। मैं शुरू से ही IAS अधिकारी बनना चाहता था।
उन्होंने कहा, “मेरे पास बैकअप ऑप्शन कभी नहीं था। मेरा लक्ष्य यूपीएससी पास करना था। यह मेरा तीसरा प्रयास था और जिसेमं दो बार मैं इंटरव्यू राउंड तक पहुंचा, लेकिन सफल नहीं रहा। तीसरे प्रयास में फाइनली मेरा सिलेक्शन हो गया”
आईआईटी-रोपड़ से इंजीनियरिंग करने वाले प्रीतम ने स्कूल से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने नई दिल्ली में एक साल तक काम किया, जिस कारण उन्हें अपनी UPSC परीक्षा की तैयारी के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
ऐसे की थी प्रीतम ने तैयारी
यूपीएससी टॉपर बनने की ख्वाहिश रखते हुए तैयारी महत्वपूर्ण है। करंट अफेयर्स के बारे में अधिकतम जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ आपको विषयों और कॉन्सेप्ट पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रीतम ने साल 2018 में परीक्षा के लिए तैयारी शुरू की और एक साल के लिए दिल्ली में काम करना शुरू किया।
हालांकि, बाद में, उन्होंने परीक्षा के लिए सेल्फ स्टडी करना शुरू दिया था। वह हर विषय को पर्याप्त समय देते थे। प्रीतम की मां ने कहा, ‘ मेरा बेटा चार साल से कमरे में बंद होकर पढ़ाई कर रहा था, मैं भगवान से प्रार्थना करती थी कि मेरे बेटे को अच्छी रैंक मिले और भगवान ने मेरी सुन ली’
प्रीतम ने दिए टिप्स
प्रीतम ने कहा, कभी-कभी आपकी पढ़ाई अच्छी चल रही होती है, दूसरे ही पल आप थक जाते हैं और हार मान लेना चाहते हैं, लेकिन चुनौती यह है कि चलते रहो और लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करते रहो। यदि आप लगातार तैयार कर रहे हैं, तो कोई भी परीक्षा पास करना आसान है,”
प्रीतम के अनुसार आप कड़ी मेहनत करके जीवन में अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं। आपको दृढ़ निश्चयी होने और जीवन में अपने लक्ष्यों तक पहुंचने की आवश्यकता है। जो इस यूपीएससी की परीक्षा क्रैक नहीं कर सके, उनके लिए प्रीतम कहते हैं, कि यूपीएससी केवल एक परीक्षा नहीं है, यह जीवन के प्रति पढ़ने के आपके उद्देश्य को बदल देती है।