Home Tech & Gadget दो सस्ते डाटा प्लान लाई यह कंपनी, कीमत केवल 25 रुपये से शुरू; ऐड-फ्री म्यूजिक भी

दो सस्ते डाटा प्लान लाई यह कंपनी, कीमत केवल 25 रुपये से शुरू; ऐड-फ्री म्यूजिक भी

0
दो सस्ते डाटा प्लान लाई यह कंपनी, कीमत केवल 25 रुपये से शुरू; ऐड-फ्री म्यूजिक भी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) की ओर से भारत में दो सस्ते प्रीपेड डाटा प्लान्स लॉन्च किए गए हैं। Vi भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है और यह अकेली कंपनी है जो रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा का फायदा देती है। नए Vi प्लान्स की कीमत केवल 25 रुपये से शुरू होती है और ये सामान्य प्लान्स से अलग हैं। दरअसल, कंपनी की ओर से जो दो प्लान्स लॉन्च किए गए हैं, वे 4G डाटा ओनली वाउचर्स हैं और इनके साथ एक बेस प्रीपेड प्लान ऐक्टिव होना जरूरी है। 

25 रुपये का नया Vi प्लान

वोडाफोन आइडिया यूजर्स को नए 25 रुपये के प्लान से रीचार्ज करने पर 1.1GB डाटा मिलेगा और इस डाटा की वैलिडिटी केवल 1 दिन है। आपको बता दें, कंपनी 1GB डाटा वाला डाटा वाउचर भी 19 रुपये में देती है, जिसकी वैलिडिटी 1 दिन की होती है। ऐसे में केवल 100MB अतिरिक्त डाटा के लिए ग्राहक 6 रुपये का ज्यादा का भुगतान क्यों करें? असल में यह प्लान रीचार्ज करने वालों को 7 दिन के लिए ऐड-फ्री म्यूजिक सुनने का विकल्प भी दे रहा है। 

नए साल पर करना है रीचार्ज? Jio, Airtel और Vi के ये प्लान्स हैं बेस्ट; डेली डाटा और फ्री कॉलिंग भी

कंपनी ने बीते दिनों Hungama Music के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके चलते Vi यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के Vi ऐप में ही ऐड-फ्री म्यूजिक सुनने का मौका मिलेगा। हालांकि, इस वाउचर से रीचार्ज के बाद 7 दिन तक ऐड-फ्री म्यूजिक सुनाया जाएगा और उसके बाद गानों के बीच में ऐड्स सुनाए जाएंगे। हालांकि, अगर आपको ऐड-फ्री म्यूजिक का फायदा नहीं चाहिए तो 19 रुपये के प्लान से रीचार्ज करना ही बेहतर होगा। 

FREE में WiFi लगा रही है यह कंपनी, जबरदस्त स्पीड और हर महीने 3300GB डाटा

55 रुपये का नया Vi प्लान

नए 55 रुपये के प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में Vi यूजर्स को सात दिन की वैलिडिटी के साथ 3.3GB डाटा दिया जाएगा। इस प्लान के साथ भी कंपनी ने ऐड-फ्री म्यूजिक का फायदा बंडल किया है और ग्राहक पूरे एक महीने के लिए ऐड-फ्री म्यूजिक सुन पाएंगे। हालांकि, 25 रुपये और 55 रुपये कीमत वाले नए प्लान्स में SMS या कॉलिंग बेनिफिट्स नहीं मिलते, इसलिए कोई बेस प्लान ऐक्टिव होना जरूरी है। अगर आपके पास पहले से डेली डाटा प्लान है तो अतिरिक्त डाटा के तौर पर डेली डाटा खत्म होने के बाद इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

[ad_2]

Source link