ऐप पर पढ़ें
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा प्रभावित मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर चिंता जाहिर की। उन्होंने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पूर्वोत्तर राज्य में मरने वालों का स्पष्ट आंकड़ा नहीं दे रही है, जहां देखते ही गोली मारने का आदेश लागू है। वहीं, भारत को 2027 तक 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। पेट्रोलियम मंत्रालय की एक समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की 5 बड़ी खबरें…
बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन, ममता बोलीं- भाजपा ने बनवाई है फिल्म
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को बैन कर दिया है। खुद ममता बनर्जी ने इस फिल्म पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करने वाला है। द केरल स्टोरी क्या है? यह भी एक गलत तरह से पेश की गई कहानी है।’ ममता बनर्जी ने इस मामले में विपक्षी दल सीपीएम पर भी निशाना साधा और कहा कि वह इस मसले पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।पढ़ें पूरी खबर…
वरुणा से हार जाएंगे सिद्धारमैया, BJP कैंडिडेट की होगी जीत: येदियुरप्पा
भाजपा के दिग्गज नेता बी एस येदियुरप्पा ने दावा किया कि कांग्रेस लीडर सिद्धारमैया वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार जाएंगे। येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि वरुणा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वी सोमन्ना ने इस क्षेत्र में दिन-रात काम किया है और वह विजयी होंगे। येदियुरप्पा ने कहा, ‘सोमन्ना (मंत्री व भाजपा उम्मीदवार) वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतेंगे।’ पढ़ें पूरी खबर…
विस्थापितों का क्या होगा, घर वापस लाओ; मणिपुर हिंसा पर SC सख्त
मणिपुर हिंसा को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से विभिन्न सवालों पर जवाब मांगे हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने विस्थापितों को लेकर भी सवाल पूछे और कहा कि उन्हें घर वापस लाया जाए। मामले में केंद्र और राज्य की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए। उन्होंने शीर्ष कोर्ट को बताया कि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
BJP वाले कितनी भी कोशिश कर लें…, कोर्ट से निकल सिसोदिया क्या बोले
दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले (Excise Policy Scam) में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अदालत ने एक बार फिर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी है। अदालत ने 23 मई तक उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाई है। पढ़ें पूरी खबर…
डीजल की कारें 4 साल बाद हो जाएंगी बंद!
सरकार ग्रीन एनर्जी से चलने वाले व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए बहुत जल्द एक बड़ा फैसला ले सकती है। जी हां, क्योंकि हाल ही में एक सरकारी पैनल ने डीजल से चलने वाले 4-व्हीलर्स पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा है। बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए भारत सरकार पिछले कुछ सालों से ताबड़तोड़ फैसले ले रही है। बता दें कि इस क्रम में सरकार ने बीते 1 अप्रैल 2023 को देश में नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) BS6 फेज-2 नॉर्म्स को लागू कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर…