
[ad_1]
विकाश पाण्डेय/सतना: धनतेरस नजदीक है, ऐसे में हर कोई खरीदारी करना चाहता है. सभी को इस ख़ास मुहूर्त का इंतजार रहता है और लोग महीनों पहले से प्लानिंग करने लगते हैं. कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानी धनतेरस पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए व्यक्ति सोना, चांदी, डायमंड, रत्न, कपड़े, बर्तन, जमीन, घर, वाहन सहित तरह-तरह की वस्तुएं खरीदते हैं.
लेकिन, कई बार लोग अपनी राशि, ग्रह, नक्षत्र, के अनुसार बिना सोचे समझे कोई भी धातु खरीद लेते हैं, जिससे उन्हें इस शुभ लाभ प्राप्त नहीं हो पाता. सतना के ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर आप धनतेरस में मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो आप अपनी राशि अनुसार शुभ धातु या वस्तु को खरीदें, ताकि आप के सितारे मां भगवती की कृपा दृष्टि के लिए सहयोगी रहें और आपके घर में धन धान्य की कमी न हो.
राशि अनुसार करें खरीदारी
मेष राशि: इस राशि का स्वामी मंगल है, इसलिए जातक को इस साल धनतेरस पर चांदी के बर्तन खरीदने चाहिए. अगर चांदी की वस्तु नहीं खरीद सकते तो पीतल के बर्तन ले सकते है. शुभ रहेगा.
वृषभ राशि: इस राशि के स्वामी शुक्र हैं, ऐसी स्थिति में धनतेरस पर इस राशि के जातक को सोने-चांदी, हीरे या बजट में कांस्य के बर्तन खरीदने चाहिए.
मिथुन राशि: इस राशि के स्वामी बुध हैं. जातक को धनतेरस के दिन सोने, चांदी के आभूषण, प्रॉपर्टी जैसे जमीन, घर या कम बजट वाले फर्नीचर का सामान खरीदना चाहिए.
कर्क राशि: इस राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. जातक को धनतेरस पर मां लक्ष्मी का श्रीयंत्र लेना चाहिए. इससे सालभर आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. साथ ही खुद के लिए कुछ लेने की जगह बच्चों को उपहार दें.
सिंह राशि: इस राशि के स्वामी सूर्य हैं. जातक को धनतेरस पर लोहे की बनी वस्तुओं को लेने से बचना चहिए. इसके अतिरिक्त जमीन, फ्लैट, सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, खरीदना शुभ रहेगा. अगर इस दिन सोने के समान नहीं खरीद सकते तो कांस्य की वस्तुएं खरीदें.
कन्या राशि: इस राशि के स्वामी भी बुध हैं. जातक को धनतेरस के दिन कांसे से निर्मित बर्तन खरीदने चाहिए तो शुभ रहेगा. इसके अलावा आप हाथी-दांत से बनी वस्तुएं भी खरीद सकते हैं.
तुला राशि: इस राशि के स्वामी शुक्र हैं. जातक को धनतेरस के दिन पूजन, श्रृंगार और साज सज्जा की वस्तुएं खरीदनी चाहिए, काफी शुभ होगा. मां लक्ष्मी के श्रृंगार संबंधी वस्तुएं भी ले सकते हैं.
वृश्चिक राशि: इस राशि के स्वामी मंगल हैं. जातक धनतेरस पर सोने, चांदी के आभूषण, मिट्टी के बर्तन, तांबे के बर्तन और लोहे की बनी वस्तुएं खरीद सकते हैं. इसके अतिरिक्त चांदी के सिक्के भी आप ले सकतें है, शुभ होगा.
धनु राशि: इस राशि के स्वामी गुरु हैं. धनु राशि के जातक को धनतेरस के दिन खजूर से निर्मित झाड़ू, चांदी के सिक्के और पीतल से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदनी चाहिए.
मकर राशि: इस राशि के स्वामी शनि हैं. जातक को धनतेरस पर चांदी से निर्मित सिक्के, झाड़ू और गोमती चक्र खरीदना चाहिए. इसके अलावा वह बर्तन इत्यादि भी ले सकते हैं.
कुंभ राशि: इस राशि के स्वामी भी शनि हैं. इसके जातकों को धनतेरस में चांदी और स्टील से निर्मित बर्तन लेने चहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और धन लाभ होगा.
मीन राशि: इस राशि के स्वामी गुरु हैं. जातकों को इस धनतेरस चांदी के बर्तन और सिक्के, तांबे के बर्तन और झाड़ू लेना चहिए. इसे साल भर माता लक्ष्मी की दया दृष्टि बनी रहेगी.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिष शास्त्र के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Dhanteras, Local18, Religion 18, Satna news
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 17:09 IST
[ad_2]
Source link