Aaj Ka Rashifal- dhanu Rashifal: आज का दिन बुधवार है और अंग्रेजी मास के हिसाब से 20 दिसंबर है. तिथि के हिसाब से आज का दिन अग्रहण मास या मार्ग शीर्ष के शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि है. आपकी राशि धनु है. धनु राशि वालों के लिए आज कई मायनों में उलझनों वाला है. लाभ के कई अवसर मिल सकते हैं लकिन धैर्य से काम लेंगे तो बात बन सकती है. यदि आज अपना दिन सही बनाना चाहते हैं तो यहां विस्तार से आज का दैनिक राशिफल जान सकते हैं.
आज का राशिफल-धनु (Aaj Ka Rashifal-dhanu Rashifal)
गणेशजी कहते हैं कि आज आप दिन के पहले भाग में किसी दुविधा में फंसे रहेंगे. किसी काम की स्थिति स्पष्ट न होने से काम रुक सकता है. धीरे-धीरे स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. किसी भी प्रकार के आर्थिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. धन की आवक सुनिश्चित न होने के कारण समय-समय पर रुकावटें आएंगी, फिर भी आप उन पर काबू पाने में सफल रहेंगे. पारिवारिक माहौल शुरुआत में कलह भरा रहेगा लेकिन बाद में आपसी भावनाएँ समझ में आने लगेंगी.
आज का शुभ रंग : बैंगनी
आज का भाग्यशाली अंक: 8
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 05:46 IST