हाइलाइट्स
इन जगहों पर धरती की भू-चुंबकीय ऊर्जा अधिक मजबूत है.
ये जगहें मेग्नेटिक रूप से चार्ज्ड पार्टिकल्स को आकर्षित करती है.
Magnetic Places In World: दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जो अपनी रहस्यमयी शक्तियों की वजह से सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं हैं. ऐसी शक्तियों के बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है. वैज्ञानिकों के लिए भी ये जगहें लंबे समय से उनके शोध का विषय रही हैं. यहां हम दुनिया की उन जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां धरती की चुंबकीय शक्ति को महसूस किया जा सकता. यहां पहुंचकर आप धरती की मैग्नेटिक शक्तियों को अनुभव कर सकते हैं और एक अजीब से एडवेंचर को महसूस कर सकते हैं. इन जगहों पर पृथ्वी की जियोमैग्नेटिक एनर्जी मेग्नेटिक रूप से चार्ज्ड पार्टिकल्स को आकर्षित करने की क्षमता रखती है. इसे पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र भी कहा जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं धरती की उन जगहों के बारे में , जहां भू-चुंबकीय ऊर्जा काफी मजबूत है और आप इसे महसूस कर सकते हैं.
दुनिया की फेमस मैग्नेटिक प्लेस
मैग्नेटिक हिल, लद्दाख
लद्दाख का मैग्नेटिक हिल इस शक्ति के लिए सैलानियों के बीच काफी फेमस है. ये एक व्यू प्वाइंट की तरह है जहां सैलानी जरूर पहुंचते हैं. यहां अगर आप सड़कों पर गाड़ी खड़ी कर दें तो ये ऊपर की ओर जाती दिखती है. हालांकि, यह केवल एक ऑप्टिकल भ्रम भी है जिसमें रोड का लेआउट ऊपर की ओर जाता दिखता है जबकि सड़क नीचे की ओर जा रही है.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, सफर रहेगा मजेदार
कसार देवी मंदिर, उत्तराखंड
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्मारकों में गिना जाने वाली जगह उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का कसार देवी मंदिर धार्मिक आस्था रखने वालों के बीच काफी महत्व वाली जगह है. कहा जाता है कि इस मंदिर के चारों ओर भू-चुंबकीय क्षेत्र काफी मजबूत है, जिसे इंसान अनुभव कर सकता है.
ये भी पढ़ें: फिल्मों की तरह बर्फबारी देखने का है मन? सर्दियों में इन जगहों को करें एक्सप्लोर
सर्बिया
कहा जाता है कि चुबकीय क्षेत्र होने की वजह से भी सर्बिया उत्तरी ध्रुव की तरफ खिंचा हुआ है. ये देश उन जगहों में से एक है जहां पृथ्वी का भू-चुंबकीय क्षेत्र सबसे ज्यादा मााना जाता है.
माचू पिचू, पेरू
पेरू का माचू पिचु क्षेत्र भी एक दिलचस्प जगह है, जहां भू-चुंबकीय क्षेत्र सामान्य से अधिक मजबूत हैं. पेरू के ये पर्वत एक किला जैसा बना है और ये जगहें चुंबकीय शक्तियों से भरपूर है.
स्टोनहेंज, यूके
यूके स्थित स्टोनहेंज भी पृथ्वी की सबसे अनोखी स्मारकों में से एक गिनी जाती है. इस जगह परआपको प्रकृति, इसकी उत्पत्ति और उद्देश्य से जुड़े गहरे सवालों में खोया हुआ महसूस कराती है. ये जगह भी भू-चुंबकीय क्षेत्र के लिए जानी जाती है.
नॉर्थ-साउथ पोल
नॉर्थ और साउथ दोनों पोल की भू-चुंबकीय ऊर्जा हमेशा ही मजबूत रहती है. ये वे केंद्र हैं, जहां से पृथ्वी का भू-चुंबकीय क्षेत्र सर्कुलेट होता है.
क्यों होता है पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र
बता दें कि पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र पृथ्वी के आंतरिक भाग में से अंतरिक्ष में फैलता है. इसी की वजह से सूर्य से आ रही सौर पवन (solar wind) और चार्ज कणों से पृथ्वी करोड़ों साल से बची हुई है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Travel, Travel Destinations
FIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 21:04 IST