Planet X Earth: अंतरिक्ष रहस्यों से भरा है। इसी अंतरिक्ष में सौरमंडल के बाहर एक 9वें ग्रह एक्स की कल्पना की जाती है। लेकिन कुछ कॉन्सपिरेसी थ्योरिस्ट मानते हैं कि यह 9वां ग्रह हमारी पृथ्वी के खात्मा का कारण बन सकता है। इनका कहना है कि प्लैनेट एक्स हमारी पृथ्वी से टकरा जाएगा।