Home Tech & Gadget धांसू क्रिकेट प्लान्स लाई Jio, रोज 3GB डाटा और कॉलिंग के साथ Unlimited Live क्रिकेट का मजा

धांसू क्रिकेट प्लान्स लाई Jio, रोज 3GB डाटा और कॉलिंग के साथ Unlimited Live क्रिकेट का मजा

0
धांसू क्रिकेट प्लान्स लाई Jio, रोज 3GB डाटा और कॉलिंग के साथ Unlimited Live क्रिकेट का मजा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 शुरू होने वाला है और इससे पहले टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से ‘अनलिमिटेड क्रिकेट प्लान्स’ लॉन्च किए गए हैं। नए प्लान्स के साथ यूजर्स को डेली डाटा के अलावा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा भी दिया जाएगा। खास ऑफर्स का फायदा यूजर्स को ‘क्रिकेट बोनान्जा ऑफर’ के चलते मिल रहा है और इनकी कीमत केवल 219 रुपये से शुरू होती है। 

जियो के खास प्लान्स का फायदा नए और मौजूदा ग्राहकों दोनों को मिलेगा और इनके साथ यूजर्स को बेहतरीन क्रिकेट व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। नए जियो ऑफर का फायदा यूजर्स को 24 मार्च, 2023 से मिलने लगेगा। इसके साथ मिल रहे सभी प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा देंगे, साथ ही इनमें रोज 3GB डाटा मिलेगा। बता दें, IPL 2023 सीजन 31 मार्च से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा, जिस दौरान यूजर्स JioCinema ऐप पर स्ट्रीमिंग कर पाएंगे।

डेली डाटा नहीं है आपकी जरूरत? जियो के इन प्लान्स से रीचार्ज करना होगा बेस्ट

तीन प्लान्स में से चुन सकते हैं यूजर्स

बेस प्लान कैटेगरी में तीन प्लान्स हैं, जिनकी कीमत 219 रुपये, 399 रुपये और 999 रुपये है। ये प्लान्स क्रम से 14 दिन, 28 दिन और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। 219 रुपये वाले प्लान में 25 रुपये का फ्री वाउचर (2GB), 399 रुपये वाले प्लान में 61 रुपये का फ्री वाउचर (6GB) और 999 रुपये वाले प्लान में 241 रुपये का फ्री वाउचर (40GB) मिल रहा है। यानी कि 3GB डेली डाटा के अलावा अतिरिक्त डाटा भी इन प्लान्स में मिलेगा। 

क्रिकेट डाटा ऐड-ऑन भी लॉन्च

जियो अपने बेस प्लान्स के अलावा तीन क्रिकेट डाटा ऐड-ऑन भी लेकर आई है, जिनकी कीमत क्रम से 222 रुपये, 444 रुपये और 667 रुपये रखी गई है। 222 रुपये वाले सबसे सस्ते प्लान की वैलिडिटी बेस प्लान जितनी ही है और इसमें 50GB डाटा मिलता है। वहीं, दूसरा 444 रुपये का प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 100GB डाटा मिलता है। तीसरे 667 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है और इसमें 150GB डाटा का फायदा यूजर्स को मिलेगा। 

खुशखबरी! इस साल फ्री में देख पाएंगे IPL, रिलायंस जियो ने दी बड़ी सौगात

अनलिमिटेड 5G डाटा देंगे प्लान

रिलायंस जियो अपने नए प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा सब्सक्राइबर्स को देने वाली है। यानी कि इन प्लान्स से रीचार्ज करने के बाद अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आपके क्षेत्र में जियो की 5G सेवाएं उपलब्ध हैं, तो आप अनलिमिटेड डाटा ऐक्सेस कर सकेंगे। JioCinema ऐप के ऐक्सेस के साथ आप 4K क्वॉलिटी में कंटेंट स्ट्रीमिंग कर पाएंगे।

[ad_2]

Source link