Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetधांसू डील! ₹6499 वाले फोन में iPhone का फीचर, 8GB रैम और...

धांसू डील! ₹6499 वाले फोन में iPhone का फीचर, 8GB रैम और 90Hz डिस्प्ले भी


ऐप पर पढ़ें

बजट कम है लेकिन पावरफुल स्मार्टफोन खरीदना है तो हम  आपके लिए बेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन डील लेकर आए हैं। चाइनीज टेक ब्रैंड Tecno की ओर से केवल 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर 8GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला Tecno Pop 8 स्टाइलिश डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ ऑफर किया जा रहा है। 

Tecno Pop 8 का सबसे खास फीचर इसमें मिलने वाला Dynamic Port है, जो ऐपल आईफोन के डायनमिक आईलैंड फीचर से प्रेरित है। इसके साथ स्क्रीन पर पंच-होल के आसपास जरूरी नोटिफिकेशंस और जानकारी दिखाई जाती है। साथ ही इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो ज्यादातर एंट्री-लेवल डिवाइसेज में नहीं मिलता। 

108MP कैमरा वाला Realme फोन केवल 8500 रुपये में, इस डील पर यकीन करना मुश्किल

यहां से खरीद सकते हैं Tecno Pop 8

Tecno Pop 8 के 8GB (4GB इंस्टॉल्ड+ 4GB वर्चुअल) रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट को Amazon से 6,499 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। पुराने फोन के बदले 6,150 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा।  

Tecno Pop 8 के स्पेसिफिकेशंस

पावरफुल बजट डिवाइस में 6.56 इंच का बड़ा डॉट-इन डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। यह सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स DTS टेक्नोलॉजी के साथ मिलते हैं। Octa-Core T606 प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB इंस्टॉल्ड रैम दी गई है, जिसे Memory Fusion टेक्नोलॉजी के साथ 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

13,500 रुपये सस्ते में 50MP सेल्फी कैमरा और 200MP मेन कैमरा वाला फोन, लिमिटेड डील

कैमरा सेटअप की बात करें तो Tecno Pop 8 के बैक पैनल पर 12MP डुअल कैमरा और सामने 8MP डुअल फ्लैशलाइट कैमरा दिया गया है। इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 10W टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन दो कलर ऑप्शंस- ग्रैविटी ब्लैक, मिस्ट्री वाइट में उपलब्ध है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments