Stock Market: शेयर बाजार में उठा-पटक के बीच आरबीएम इंफ्राकॉम लिमिटेड (RBM Infracom Limited) के निवेशकों के लिए बुरी खबर है। कंपनी के शेयरों में आज यानी 5 जनवरी 2023 को लोअर सर्किट लग गया। इससे पहले कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री मारी थी। बता दें, कल कंपन की शेयर 53.06 प्रतिशत की उछाल के साथ 55.10 रुपये पर बंद हुए थे।
लिस्टिंग के दूसरे दिन यानी आरबीएम के शेयर 54.80 रुपये पर ओपन हुए। लेकिन कुछ ही देर बाद इस स्टॉक कंपनी 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52.35 रुपये के लेवल पर आ गए। यह आरबीएम का लोअर सर्किट लेवल भी था। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 44 करोड़ रुपये का है।
220 रुपये के प्राइस बैंड वाला IPO आज से हुआ ओपन, जानें जीएमपी
कंपनी के आईपीओ के विषय में डीटेल्स
आरबीएम इंफ्राकॉम लिमिटेड का आईपीओ 23 दिसंबर को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास 27 दिसंबर तक कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 36 रुपये था। बता दें, यह एक स्मॉल एंड मिडियम इंटरप्राइजेज कंपनी है। आरबीएम इंफ्राकॉम लिमिटेडकी लिस्टिंग एनएसई एसएमई में हुई है।