Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeNationalधारा 370 हटने के 4 साल: LG बोले- आम कश्मीरी अब किसी...

धारा 370 हटने के 4 साल: LG बोले- आम कश्मीरी अब किसी के फरमान से बंधा नहीं है


श्रीनगर. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म किए जाने के 4 साल पूरे होने के मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने कहा कि सड़कों पर हिंसा कम हो गई है, आतंकी संगठनों के बंद के फरमान का अब असर नहीं हैं, स्कूल और कॉलेज साल भर चलते हैं और परियोजनाएं समय पर पूरी होती हैं. एलजी सिन्हा ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘सबसे बड़ी बात यह है कि एक आम कश्मीरी किसी के हुक्म से बंधा नहीं है. एक समय था जब लोग सूरज ढलने से पहले घर पहुंचने का टारगेट रखते थे. अब लोग श्रीनगर शहर में देर रात तक बाहर रहते हैं.’

लगभग तीन साल पहले जम्मू-कश्मीर के एलजी पद की शपथ लेने वाले सिन्हा के मुताबिक घाटी की अशांति का आम लोगों और गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. उन्होंने 2019 और अब के बीच सुरक्षा हालात पर एक नजर डालते हुए कहा कि ‘यहां 1.8 करोड़ से अधिक पर्यटक आए हैं तो रोजगार के अवसर बढ़े हैं. कोई भी प्रोजेक्ट या काम जो शुरू होगा और एक या दो साल में पूरा हो जाना चाहिए, उसमें पांच साल लगेंगे और इसके लिए कोई जवाबदेही नहीं होगी. आम आदमी सबसे ज्यादा मुश्किल स्थिति में था और अब उसे इससे छुटकारा मिल गया है.’ मुझे लगता है कि यह सबसे महत्वपूर्ण है.’

बुनियादी ढांचे के साथ सामाजिक क्षेत्र में तेज प्रगति
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि ‘केंद्र शासित प्रदेश ने बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी तेजी से प्रगति की है. बुनियादी ढांचे के साथ, 1.50 लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग और सुरंग परियोजनाएं चल रही हैं. पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण सड़कों के मामले में हम देश में तीसरे नंबर पर हैं. हम हर दिन 20 किलोमीटर सड़क बिछा रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन पांच नई बिजली परियोजनाओं के साथ जम्मू-कश्मीर अपनी 3,450 मेगावॉट की मौजूदा बिजली उत्पादन क्षमता में 3,200 मेगावॉट और जोड़ देगा.

राज्य में लगभग 13,000 करोड़ रुपये का निवेश
यूटी में निजी क्षेत्र के निवेश के बारे में सिन्हा ने कहा कि ‘2021 की नई औद्योगिक योजना से पहले जम्मू-कश्मीर में लगभग 13,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. हमें नई योजना के तहत 80,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव हासिल हुए. मैं आपको बहुत जिम्मेदारी से बताता हूं कि जमीन पर 27 हजार करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं. कुछ अभी में उत्पादन हो रहा है, कुछ में कुछ महीने लगेंगे और कुछ में एक और साल लगेगा. सबसे बड़ी चुनौती जमीन ढूंढने की थी. हमने अब इसे जम्मू और कश्मीर दोनों में सुलझाया है.’

तय समय पर होंगे चुनाव
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि ‘यह सच है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम के मुताबिक रोडमैप रखा था- परिसीमन, विधानसभा चुनाव और फिर उचित समय पर राज्य का दर्जा.’ उन्होंने कहा कि ‘वोटर लिस्ट अब पूरी हो चुकी है. चुनाव आयोग चुनावों पर फैसला करेगा और जब भी फैसला होगा, जम्मू-कश्मीर प्रशासन इसके लिए तैयार रहेगा.’ उन्होंने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा कि पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव अपने निर्धारित समय पर हों.

Tags: Article 370, Jammu and kashmir, LG Manoj Sinha, Manoj Sinha



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments