Home Life Style धूप में झुलस गया है चेहरा, भुने हल्दी से बनाएं फेस स्क्रब, 2 बार के इस्‍तेमाल में ही चेहरे पर लौट आएगा निखार

धूप में झुलस गया है चेहरा, भुने हल्दी से बनाएं फेस स्क्रब, 2 बार के इस्‍तेमाल में ही चेहरे पर लौट आएगा निखार

0
धूप में झुलस गया है चेहरा, भुने हल्दी से बनाएं फेस स्क्रब, 2 बार के इस्‍तेमाल में ही चेहरे पर लौट आएगा निखार

[ad_1]

हाइलाइट्स

हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन को हील करने का काम करता है.
आप घर पर आसानी से इसे बना सकते हैं और इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं.

Turmeric Sun Tanning Face Scrub: गर्मी के मौसम में अगर आप कहीं भी बाहर घूमने जाते हैं तो चेहरे और बॉडी पर हुई सन टैनिंग की समस्‍या सबसे ज्‍यादा परेशान करती है. टैन हुई स्किन के कारण बॉडी और चेहरे की त्‍वचा अनईवेन हो जाती है और चेहरा डल और ड्राई दिखने लगता है. कई बार तो तेज धूप सनस्‍क्रीन के बावजूद चेहरे को नुकसान पहुंचा जाता है. टैनिंग की समस्‍या को दूर करने के लिए आप दादी नानी के बताए नुस्‍खों की मदद ले सकते हैं. ये कैमिकल फ्री होने की वजह से स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते, बल्कि अन्‍य समस्‍याओं को भी दूर कर देते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आप किस तरह हल्‍दी को रोस्‍ट कर होममेड स्‍क्रब बना सकते हैं और टैन हुई स्किन को ठीक कर सकते हैं.

इस तरह तैयार करें टैन रिमूवल स्क्रब

सामग्री
हल्दी पाउडर 4 चम्मच
कच्चा दूध 6 चम्मच
शहद 4 चम्मच

इस तरह भूनें
एक पैन लें और इसे गैस पर चढ़ाएं. अब इसे मध्यम आंच पर रखें और इसमें हल्‍दी के पाउडर को डालें. अब आंच धीमी कर इसे चलाते रहें. जब ये गहरे रंग का होने लगे और इससे खुशबू आने लगे तो इसे एक कटोरी में डाल लें.

ये भी पढ़ें: सन टैनिंग ने छीन लिया है स्किन का निखार, 8 घरेलू तरीकों की लें मदद, मिनटों में दमक उठेगी त्वचा

स्‍क्रब बनाएं
अब कटोरी में हल्‍दी के साथ दूध मिलाएं और इसमें शहद भी डाल लें. अब इसे अच्‍छी तरह से फेट लें और पेस्‍ट बना लें. आपका सन टैनिंग रिमूवल स्‍क्रब तैयार है.

इस तरह करें इस्‍तेमाल
अब जहां भी शरीर या चेहरे पर सन टैनिंग हुआ है वहां इस पेस्‍ट लगाएं और हल्‍के हाथों से इसे स्किन पर स्‍क्रब करें. 5 मिनट बाद चहेरे व स्किन को धो लें.

ये हैं फायदे
भुनी हुई हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है जो स्किन को हील करने का काम करता है. यह स्किन के डैमेज सेल्‍स को तेजी से हील करने में मदद करता है जिससे स्किन दोबारा ग्‍लो करने लगती है.

ये भी पढ़ें: गर्मी में करनी है त्वचा की खास देखभाल, ट्राई करें टमैटो आइस क्यूब, चुटकियों में आएगा चेहरे पर निखार

शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है और ये एक बेहतरीन एंटी-टैनिंग एजेंट भी है. जबकि कच्चा दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो स्किन को नरिश करने के साथ साथ स्किन सेल्स को हील भी करता है.

कच्चे दूध में एंटी-टैनिंग और एंटी-एक्ने एजेंट भी होता है. यही नहीं, इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड टैन को हटाता भी है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

 

Tags: Lifestyle, Skin care, Summer

[ad_2]

Source link