Home Tech & Gadget धूम मचाने आया Vivo का नया 5G फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी

धूम मचाने आया Vivo का नया 5G फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी

0
धूम मचाने आया Vivo का नया 5G फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

वीवो (Vivo) ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए भारत में नए हैंडसेट Vivo Y56 5G को लॉन्च कर दिया है। वीवो का यह लेटेस्ट फोन कई जबर्दस्त फीचर्स से लैस है। इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर कर रही है। इसके अलावा फोन में पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर भी दिया गया है। वीवो Y56 5G 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। आप इस फोन को वीवो स्टोर के अलावा दूसरे रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद सकते हैं। 

वीवो Y56 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 2408×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का डिजाइन वॉटरड्रॉप नॉच वाला है। कंपनी ने इस फोन को 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। एक्सटेंडेड रैम फीचर की मदद से इस फोन की रैम को 8जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। 

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

वॉट्सऐप लाया वीडियो कॉलिंग से जुड़ा बड़े काम का फीचर, अभी करें ट्राई

फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे। यह फोन ऑरेंज शिमर और ब्लैक इंजन कलर ऑप्शन में आता है।

[ad_2]

Source link