[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
इनफीनिक्स जल्द ही मार्केट में अपने VIP फोन को लाने वाली है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का पूरा नाम Infinix Note 30 VIP Racing Edition है। 12 सितंबर को टिपस्टर मुकुल शर्मा ने खुलासा किया था कि इनफीनिक्स इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। साथ ही टिपस्टर ने इस फोन के कुछ रेंडर्स भी शेयर किए थे। इसी बीच कंपनी ने एक X पोस्ट करके इस फोन के लॉन्च को Coming Soon पोस्टर के साथ कन्फर्म कर दिया है।
टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में खास डिजाइन वाला बैक पैनल ऑफर करने वाली है। यहां आपको ब्लू, ग्रीन और रेड एलईडी लाइट्स के साथ ब्लैक लेदर ग्रेन बैक कवर मिलेगा। यह डिजाइन iQOO 11 Legend BMW Edition से इंस्पायर्ड लगता है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह अगले कुछ हफ्तों में मार्केट में एंट्री कर सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन 12जीबी रियल और 9जीबी वर्चुअल रैम के साथ आएगा। इससे फोन की टोटल रैम जरूरत पड़ने पर 21जीबी तक की हो जाएगी। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट देखने को मिलेगा।
50MP कैमरा और डॉल्बी ऑडियो वाले नए 5G फोन की सेल, तगड़ा डिस्काउंट
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। बैटरी की बात करें तो फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात है कि इसमें आपको 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर काम करेगा।
[ad_2]
Source link