Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetधूम मचाने आ रहा लावा का नया 5G फोन, मिलेगी 12GB तक...

धूम मचाने आ रहा लावा का नया 5G फोन, मिलेगी 12GB तक रैम और 50MP कैमरा


ऐप पर पढ़ें

लावा ने कुछ हफ्ते पहले ही भारतीय बाजार में Lava Blaze Pro 5G लॉन्च किया था। ब्रांड अब देश में एक और ब्लेज सीरीज फोन – Lava Blaze 2 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग लावा ब्लेज 2 5G, ब्लेज 2 सीरीज के तहत कंपनी का तीसरा फोन होगा। बता दें कि, ब्रांड ने इस साल की शुरुआत में लावा ब्लेज 2 और लावा ब्लेज 2 प्रो को लॉन्च किया था। नए फोन में क्या होगा खास, चलिए नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर

सामने आया Lava Blaze 2 5G का डिजाइन

लावा ने सोशल मीडिया चैनलों पर लावा ब्लेज 2 5जी के इंडिया लॉन्च का पहला टीजर शेयर किया। हालांकि, कंपनी द्वारा पोस्ट किए गए टीजर में लावा ब्लेज 2 5G की इंडिया लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। टीजर में केवल अपकमिंग ब्लेज सीरीज डिवाइस के बैक पैनल की झलक दिखाई गई है। टीजर से पता चलता है कि लावा ब्लेज 2 5G में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। इसके अलावा, टीजर से अपकमिंग ब्लेज सीरीज फोन के बारे में कुछ भी पता नहीं चलता है।

हाल ही में लीक हुआ था Lava Blaze 2 5G का डमी हैंड्स ऑन वीडियो

लावा ब्लेज 2 5जी डमी को शोकेस करने वाला एक वीडियो एक्स (पहली ट्विटर) पर सामने आया है जो फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा करता है। जैसा कि लीक हुए वीडियो में देखा गया था, लावा ब्लेज 2 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें माली जी57 जीपीयू भी मिलेगा। हाल ही में लॉन्च हुए लावा ब्लेज प्रो 5जी में भी यही प्रोसेसर था। इसके अलावा, लीक हुए वीडियो से यह भी कंफर्म होता है कि लावा ब्लेज 2 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और यह यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा।

3 महीने फ्री में चलाएं 60Mbps ब्रॉडबैंड, इसमें कॉलिंग और Disney+ Hotstar भी

6GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा

अपकमिंग ब्लेज सीरीज फोन दो कॉन्फिगरेशन में आ सकता है – 4GB+64GB और 6GB+128GB। इन दोनों वेरिएंट में UFS 2.2 स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाएगा। ब्लेज 5G का 4GB रैम वेरिएंट 4GB वर्चुअल रैम ऑफर कर सकता है। जबकि, 6GB रैम वेरिएंट में 6GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट है। लावा ब्लेज 2 5G में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के अंदर डुअल-रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा होगा जो एक सेकेंडरी कैमरे और एक एलईडी फ्लैश के साथ होगा। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी दिया जाएगा।

डील: केवल ₹22,499 में खरीदें दुनिया का सबसे पतला फ्लिप फोन, 1.20 लाख MRP

कंपनी ने एक्स पर शेयर किया टीजर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments