Wednesday, April 30, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetधूम मचाने आ रहा शाओमी का धाकड़ फोन, मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग;...

धूम मचाने आ रहा शाओमी का धाकड़ फोन, मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग; डिटेल लीक


ऐप पर पढ़ें

Xiaomi अपना तगड़ा फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस साल के अंत तक अपने मौजूदा Xiaomi 13 Pro का अपग्रेड ला सकती है। वैसे तो कंपनी ने अभी तक Xiaomi 14 Pro के बारे में किसी भी डिटेल शेयर नहीं की है, लेकिन एक पॉपुलर टिप्स्टर ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन को वेब पर शेयर कर दिया है। लीक के मुताबिक, कंपनी दो अलग-अलग डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन के साथ दो वेरिएंट में Xiaomi 14 Pro को लॉन्च करेगी। अपकमिंग फोन में 120W और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। Xiaomi 14 Pro के क्वालकॉम के नेक्स्ट-जनरेशन फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है।

दो वेरिएंट में आएगा नया फोन

टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो (चीन की सोशल मीडिया साइट) पर पोस्ट किया कि Xiaomi 14 Pro को अलग-अलग डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन और फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, दो वेरिएंट में से एक में चारों तरफ 3डी कर्व्ड पैनल और स्लिम बेजल्स होंगे, जबकि दूसरे मॉडल में 2.5डी फ्लैट स्क्रीन होने की बात कही गई है। इन्हें 120W फास्ट चार्जिंग या 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ जोड़े जाने की भी संभावना है। Xiaomi 14 Pro की मोटाई 1mm बताई गई है।

पिछली लीक ने Xiaomi 14 Pro पर क्वालकॉम के अपकमिंग स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के होने का हिंट दिया था। बताया गया था कि इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें WLG हाई-लेंस कैमरे भी हो सकते हैं।

34 हजार तक की छूट, सस्ते मिल रहे 55 इंच के ये पांच ब्रांडेड Smart TV, देखें लिस्ट

Xiaomi 13 Pro की कीमत और खासियत

अपकमिंग Xiaomi 14 Pro के Xiaomi 13 Pro का सक्सेसर होने की संभावना है, जिसे इस साल की शुरुआत में एकमात्र 12GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए 79,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। शाओमी के 13 प्रो में 6.73-इंच 2K OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और इसमें 4820mAh की बैटरी भी है। यह 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments