Home Tech & Gadget धूम मचाने आ रहा OnePlus का यह नया फोन, लॉन्च से पहले दिखा धांसू लुक, जबर्दस्त हैं फीचर

धूम मचाने आ रहा OnePlus का यह नया फोन, लॉन्च से पहले दिखा धांसू लुक, जबर्दस्त हैं फीचर

0
धूम मचाने आ रहा OnePlus का यह नया फोन, लॉन्च से पहले दिखा धांसू लुक, जबर्दस्त हैं फीचर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

वनप्लस के नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी अगले महीने भारत और यूरोप में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस नए हैंडसेट का नाम OnePlus Nord 3 है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन OnePlus Ace 2V का ट्वीक्ड वर्जन होगा, जो मार्च में चीन में लॉन्च हुआ था। वनप्लस नॉर्ड 3 की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच आई Winfuture.de की लीक ने इसके ऑफिशियल फोटोज को शेयर कर दिया है। 

लीक फोटो को देख कर कहा जा सकता है, कि फोन में कंपनी पंच-होल डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। इसके अलावा फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ बैक पैनल पर दिए गए ड्यूल कैमरा रिंग में तीन कैमरे मिलेंगे। फोन के टॉप पर कंपनी माइक्रोफोन, IR Blaster और एक स्पीकर देने वाली है। वहीं, इसके बॉटम में सिम स्लॉट, माइक्रोफोन और यूएसबी टाइप-C पोर्ट के साथ एक स्पीकर देखने को मिलेगा। फोन के लेफ्ट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और राइट एज पर अलर्ट स्लाइडर और पावर की मौजूद है।

वनप्लस नॉर्ड 3 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस के इस फोन में आपको 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन 16जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट मिलने की संभावना है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा देने वाली है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन अंडर-डिस्प्ले फिगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

फोन की कीमत के बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को यूरोप में लॉन्च करेगी, लेकिन सेल के लिए यह जर्मनी में उपलब्ध नहीं होगा क्योंकी वहां वनप्लस और नोकिया के बीच विवाद चल रहा है। टिपस्टर स्नूपी टेक के अनुसार यह हैंडसेट 8जीबी+128जीबी और 16जीबी+256जीबी वेरिएंट में आएगा। इसे कंपनी ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी।

बाइपास चार्जिंग के साथ आया ‘VIP’ स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP का मेन कैमरा

(Photo: digitaltrends)

[ad_2]

Source link