[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
सैमसंग (Samsung) का एक नया फोन आने वाला है। इस फोन का नाम Samsung Galaxy Y55 है। कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, यह चीन के TENAA सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग के अनुसार इस नए फोन का मॉडल नंबर SM-C5560 है। लिस्टिंग में फोन के खास फीचर की जानकारी दी गई है। सैमसंग का यह फोन 12जीबी तक की रैम ऑप्शन में आएगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी ऑफर करने वाली है। आइए डीटेल में जानते हैं इसमें कंपनी क्या कुछ खास ऑफर करने वाली है।
मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले हाई-रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आएगा। इसमें 2GHz का प्रोसेसर मिलेगा। लिस्टिंग में प्रोसेसर के नाम की जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में तीन कैमरे दे सकती है।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है। फोन का सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी कितने वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड लेटेस्ट OneUI पर काम करेगा। इस फोन का वजन 322 ग्राम का है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले दो नए फोन की पहली सेल, 19 मिनट में फुल चार्ज होती है बैटरी, मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट
(Photo: phonearena)
[ad_2]
Source link