Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeBusinessनई क्रेटा खरीदने का है प्लान तो करें थोड़ा इंतजार, सामने आया...

नई क्रेटा खरीदने का है प्लान तो करें थोड़ा इंतजार, सामने आया लॉन्च अपडेट


हाइलाइट्स

क्रेटा कंपनी की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है.
यह 2023 जनवरी में ऑटो एक्सपो में पेश होगी.
इसी इवेंट में इसकी कीमत भी बताई जा सकती है.

नई दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) नई अपडेटेड क्रेटा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मॉडल जनवरी 2023 में दिल्ली ऑटो एक्सपो में भारत में डेब्यू करेगा, और इसकी कीमतों की घोषणा भी कंपनी इसी इवेंट में कर सकती है.

जैसा कि आप जानते हैं, नई 2023 Hyundai Creta फेसलिफ्ट को पहली बार GIIAS 2021 मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था. इसके डिजाइन और इंटीरियर में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जबकि इंजन-गियरबॉक्स मौजूदा मॉडल से लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : इस एक्सप्रेसवे पर सफर करने से पहले सावधान! गलती करने पर लगेगा ₹2,000 का जुर्माना

दिखेंगे ये बदलाव ?
नई क्रेटा में पूरी तरह से नया फ्रंट है, जिसमें ब्रांड की नई पैरामीट्रिक ग्रिल है, जो पूरी चौड़ाई में चल रही है और एलईडी डीआरएल के साथ थोड़ा रिपोज्ड और अधिक आयताकार हेडलैंप है. फ्रंट बम्पर को भी मोडिफाई किया गया है और इसमें पतला और चौड़ा एयर-इनलेट है. शार्प टेललैंप्स और थोड़ा ट्वीक्ड बूट लिड और बंपर इसके रियर प्रोफाइल को रिफ्रेशिंग लुक देते हैं. टेललैंप क्लस्टर में हर तरफ दो वर्टिकल क्रीज हैं.

यह भी पढ़ें : इस मेड इन इंडिया Electric SUV में सिंगल चार्ज पर करें दिल्ली से शिमला नॉनस्टॉप सफर, जानें कीमत और फीचर्स

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)
सबसे बड़ा फीचर अपडेट एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) है जो आगे की टक्कर से बचने के लिए ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीप असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट जैसी सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करता है. नई 2023 Hyundai Creta फेसलिफ्ट में अपडेटेड 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो कि Alcazar से उधार लिया गया लगता है.

BlueLink कनेक्टेड कार तकनीक
Hyundai की BlueLink कनेक्टेड कार तकनीक को भी अपडेट किया गया है. अब, यह चोरी हुए वाहन ट्रैकिंग, चुराए गए वाहन स्थिरीकरण और वैलेट पार्किंग मोड जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है. उपरोक्त सभी सुविधाओं को एक स्मार्टफोन के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा. नई Creta में Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, कूल्ड फ्रंट सीट्स और एयर प्यूरीफायर दिया गया है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Hyundai Venue



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments