[ad_1]
हाइलाइट्स
नींबू का संबंध शुक्र और चंद्रमा से होता है.
नींबू का खट्टापन शुक्र ग्रह से संबंधित है.
Lemon Kept Under The Tire : अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों के घरों में मिर्च और नीबू लटकाया जाता है. जब हम कोई नया सामान खरीदकर लाते हैं तो सबसे पहले उसकी पूजा करते हैं. कई बार पूजा के दौरान नीबू का भी उपयोग करते हैं, खासकर नए वाहन को खरीदते समय. आपने देखा होगा कि वाहन खरीदने के बाद उसके टायर के नीचे पहली बार नींबू रखा जाता है. ऐसा क्यों किया जाता है इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
शुक्र और चंद्रमा से संबंध
ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, नींबू का संबंध शुक्र और चंद्रमा से होता है. ऐसा कहा जाता है कि नींबू का खट्टापन शुक्र ग्रह से संबंधित है. वहीं, नींबू से निकलने वाला रस चंद्रमा से संबंधित है. यही कारण है कि नींबू का संबंध शुक्र और चंद्रमा से होता है. इसे इन दोनों का प्रतीक माना जाता है. नींबू की खास बात यह है कि वह निगेटिव एनर्जी को आपके पास आने से दूर करता है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नई वस्तु के आसपास निगेटिव एनर्जी बहुत ज्यादा रहती है इसलिए नींबू को नई गाड़ी के नीचे रखा जाता है.
यह भी पढ़ें – Shani Ki Chal 2024: 3 राशि के जातकों की बल्ले-बल्ले, शनि देव पहुंचाएंगे लाभ, इस साल में बदलेंगे 3 बार चाल
बुरी नजर से बचाव
मान्यता के अनुसार नए वाहन के टायर के नीचे नींबू इसलिए रखा जाता है कि वाहन पर किसी की बुरी नजर नहीं लगे.
यह भी पढ़ें – घर में लगा रखी है उल्लू की तस्वीर? जान लें इससे जुड़े शुभ-अशुभ संकेत, क्या कहता है वास्तु शास्त्र
दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा
ऐसे में नई वस्तु के पास नींबू रखने से उनके पास की निगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है. इसके साथ ही शुक्र और चंद्रमा की स्थिति में मजबूत होती है. वाहन का पहिया नींबू के ऊपर से गुजारने का एक कारण यह भी माना जाता है कि किसी तरह की बुरी नजर हमारे आसपास नहीं है. कई लोग यात्रा पर जाने से पहले भी वाहन के नीचे नींबू रखते हैं ताकि यात्रा सफल हो सके.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 14:51 IST
[ad_2]
Source link