Home Life Style नई जींस कभी नहीं होगी पुरानी, धुलाई के समय करें इस 1 चीज का इस्‍तेमाल, बरकरार रहेगी चमक

नई जींस कभी नहीं होगी पुरानी, धुलाई के समय करें इस 1 चीज का इस्‍तेमाल, बरकरार रहेगी चमक

0
नई जींस कभी नहीं होगी पुरानी, धुलाई के समय करें इस 1 चीज का इस्‍तेमाल, बरकरार रहेगी चमक

[ad_1]

हाइलाइट्स

जींस को अधिक निचोड़ने या रगड़ने की जरूरत नहीं होती.
आप इसे धोने के बाद सफेद सिरके के घोल में कुछ देर रखें.

Jeans Cleaning Tips: कपड़ों में सबसे अधिक इस्‍तेमाल इन दिनों जींस का किया जाता है. यह अन्‍य कपड़ों की तुलना में थोड़ा महंगी होती है और इसे स्पेशल केयर की भी जरूरत पड़ती है. अगर आप इसे अन्‍य कपड़ों की तरह रोज रोज धोएंगे तो इसका रंग तेजी से झड़ने लगेगा और ये दो से तीन धुलाई में ही पुरानी दिखने लगेगी. ऐसे में अगर आप अपने जींस को सालों-साल नया जैसा रखना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं जींस को नया जैसा रखने का सिंपल तरीका.

जींस को इस तरह धोएं
– अगर आपकी जींस गंदी नहीं हुई है तो इसे कम से कम धोने का प्रयास करें और रोज धोने से बचें. लेकिन अगर ये गंदी हो गई है तो एक बाल्‍टी में ठंडा पानी लें और उसमें लिक्विड डिटर्जेंट डालें. अब आप इसे घोलें और अच्‍छी तरह जींस को इसमें डुबो दें.

-जींस को अधिक निचोड़ने या रगड़ने की जरूरत नहीं होती. आप इसे साफ पानी में खंगाल लें. अब एक बाल्‍टी में पानी भरें और उसमें कम से कम आधा से एक कप सफेद सिरका डाल लें. अब इसे मिलाएं और इसमें धुली जींस डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें.

इसे भी पढ़ें : कुकर की सीटी के साथ बाहर आ जाता है दाल-चावल का पानी, तुरंत करें 5 काम, फिर नहीं होगा स्‍टोव गंदा

-अब आप इसे पानी से निकालें और निचोड़ने की बजाय नल पर या किसी ऐसी जगह पर रख लें जिससे इसका पानी धीरे धीरे निकल जाए. अब इसे हैंगर में टांग दें और हवा में लटका दें. आप देखेंगे कि इसका रंग तो खिला खिला रहेगा ही, यह अन्‍य धुलाई की तुलना में सूखने के बाद रूखा और कड़ा भी नहीं होगा.
-दरअसल, सफेद सिरका रंग को पक्‍का करने का काम करता है. यह नेचुरल सॉफ्टनर की तरह भी काम करता है. इस तरह अगर जींस को धोते वक्‍त इसका इस्‍तेमाल करेंगे तो जींस लंबे समय तक नई जैसी दिखेगी.

ये भी पढ़ें: हरी मिर्च जल्दी हो जाती है खराब, 2 आसान तरीकों से करें स्टोर, महीने भर तक बनी रहेंगी फ्रेश

 जींस धोते वक्‍त रखें इन बातों का ख्‍याल
-जींस को कम से कम धोने का प्रयास करें.
-इसे जब भी धोएं हमेशा उल्‍टा करने के बार ही धोएं.
-इसे धूप में डायरेक्‍ट सूखने के लिए ना फैलाएं.
– अगर आपको इसे प्रेस करना हो कपड़े पर अखबार डालकर प्रेस करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Cleaning, Lifestyle, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link