Monday, January 6, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetनए अवतार में आया Tecno का यह दमदार फोन, जबर्दस्त डिजाइन के...

नए अवतार में आया Tecno का यह दमदार फोन, जबर्दस्त डिजाइन के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर


ऐप पर पढ़ें

TECNO CAMON 20 के नए एडिशन की भारत में एंट्री हो गई है। फोन के नए एडिशन का नाम Avocado Art Edition है। नए एडिशन के बैक पैनल पर कंपनी प्रीमियम लेदर फिनिश ऑफर कर रही है। बैक पैनल पर आपको टेक्सचर के साथ लाइट ग्रीन कलर और आर्टिस्टिक ग्रेफिटी देखने को मिलेगा। फोन का यह नया वेरिएंट 15,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आता है। इसे आप अमेजन इंडिया और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन में 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और फास्ट चार्जिंग के साथ कई धांसू फीचर ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं डीटेल। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 8जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Mali G51 2EEMC2 GPU के साथ मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड एलईडी रिंग फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 64 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक एआई लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड HiOS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, 3.5mm हेडफोन जैक, स्टीरियो स्पीकर और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

धांसू डील! ₹6500 से कम में खरीदें तगड़े फीचर वाले ये शानदार स्मार्टफोन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments