Wednesday, November 6, 2024
Google search engine
HomeHealthनए जूतों ने काट लिए हैं पैर, घर में ही 5 टिप्स...

नए जूतों ने काट लिए हैं पैर, घर में ही 5 टिप्स करें फॉलो, दर्द से मिलेगा आराम


हाइलाइट्स

नए जूतों से पैर कट जाने पर बेतहाशा दर्द होता है, यह चलने-फिरने में पूरी तरह तबाह कर देता है.
जूते टाइट होने पर ये त्वचा से रगड़ खाने लगते हैं, जिससे या तो छाले उभर आते हैं या फिर सूजन हो जाती है.

New shoes bitten feet: नए जूते पहनने की खुशी किसी बड़ी उपलब्धि मिलने से कम नहीं होती है. लेकिन कई मरतबा यह खुशी कष्टकारी हो जाती है. वजह, नए जूते पहनने से पैर कट जाना. इसका बेतहाशा दर्द उन सभी खुशियों को छीन लेता है, जो नए जूते पहनने से पहले होता है. चलने-फिरने में पूरी तरह तबाह कर देता है. आमतौर पर जब जूते बहुत टाइट होते हैं तो त्वचा से रगड़ खाने लगते हैं और इस रगड़ के ही कारण या तो छाले उभर आते हैं या फिर उस जगह पर सूजन हो जाती है. यदि आप भी इस तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो इन घरेलू टिप्स को फॉलो कर दर्द से राहत पा सकते हैं.

एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं

हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक, नए जूते पहनने से पैर जख्मी हो गए हैं तो एंटीसेप्टिक क्रीम लगाने से काफी हद तक राहत मिलेगी. इससे आपके घाव ठीक होने लगेंगे और पैर आराम महसूस करेंगे. इसके लिए एलोवेरा का इस्तेमाल भी किया जाता है. साथ ही इसमें मौजूद कई गुणकारी तत्व घाव को भरने में भी बहुत मददगार होते हैं. नए जूते लेने से पहले इस बात का ख्‍याल रखें कि आप अच्‍छी क्‍वालिटी के और आरामदायक जूते ही खरीदें. खरीदते समय उनको पहन कर कुछ कदम चल कर भी देख लें, ताकि उनको पहनने से कोई दिक्‍कत हो तो वह उसी समय समझ में आ जाए.

नारियल तेल से होगा लाभ

नए फुटवियर से पैर कट जाने पर नारियल तेल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है. ये घाव को मॉइश्चराइज करने के साथ ही जलन को कम करता है. साथ ही नारियल तेल लगाने से घाव भी जल्दी भरता है. अगर आपके पास नारियल की पत्तियां हैं तो उन्हें जला लें और उसकी राख को नारियल तेल में मिलाकर घाव पर लगाएं. ऐसा करने से घाव भी जल्दी भरेगा, साथ ही दाग भी नहीं छोड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Wedding Trends: दूल्हों की पहली पसंद लखनवी व राजपूताना शेरवानी, इंदौर में यहां मिलेगा लैटेस्ट कलेक्शन

शहद का इस्तेमाल फायदेमंद

नए जूतों से पैर कट जाए तो शहद का इस्तेमाल भी फायदेमंद होता है. बता दें कि, शहद में घाव को भरने का गुण होता है. इसते चलते यह जलन और दर्द को भी दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है. शहद के इस्तेमाल से दाग बनने की आशंका भी कम हो जाती है. आप चाहें तो शहद को जैतून के तेल में मिलाकर घाव पर लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  स्ट्रैच मार्क्स से पाना है छुटकारा, 8 स्किन केयर टिप्स करें फॉलो, कुछ ही दिनों निखरी और बेदाग दिखेगी त्वचा

चावल का आटा भी लाभकारी

चावल का आटा फुटवियर से कट चके पैरों के लिए काफी दायक होते हैं. यूं तो चावल के आटे का इस्तेमाल कई तरह के व्यंजनों को बनाने में किया जाता है लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इसके इस्तेमाल से घाव भी ठीक किया जा सकता है. यह डेड स्क‍िन को साफ करने में बहुत कारगर होता है. चावल के आटे को जरूरत के अनुसार, पानी में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और जब यह कुछ देर बाद सूख जाए तो हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ कर दें. सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करने पर घाव का निशान दूर हो जाएगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Fashion, Health benefit, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments