ऐप पर पढ़ें
Samsung ने चुपके से नए प्रोसेसर के साथ Samsung Galaxy S21 FE को दोबारा लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी कई दिनों से गैलेक्सी S21 FE को आधिकारिक तौर पर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ आने के लिए टीज कर रही थी। अब gizmochina ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है सैमसंग ने भारत में इसे चुपचाप लॉन्च कर दिया है, जिसकी बिक्री ऑफलाइन स्टोर्स में पहले से ही शुरू हो गई है। इसके अलावा, गैलेक्सी S21 FE देश में 49,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। हालांकि, इसे फिलहाल 44,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बेचा जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Samsung Galaxy S21 FE की खासियत
क्वालकॉम चिप को शामिल करने के अलावा (जो Exynos प्रोसेसर की जगह लेता है), अन्य स्पेसिकिशन पहले जैसे ही हैं। गैलेक्सी S21 FE में अभी भी 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें फुल एचतडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएच बैटरी पैक करता है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.9 मिमी है और इसका वजन 1777 ग्राम है।
पूरे ₹23000 सस्ता मिल रहा यह 5G OnePlus फोन, नया मॉडल आते ही गिरे दाम
फोटोग्राफी के लिए, फोन में 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर है, जिसे 12 मेगापिक्सेल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सेल के टेलीफोटो कैमरे के साथ जोड़ा गया है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन के अन्य खास फीचर्स में ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट, वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल हैं।