स्मॉलकैप कंपनी गौतम जेम्स (Gautam Gems) के शेयरों में पिछले कुछ महीने से जबरदस्त तेजी है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर पिछले 5 दिन में 23 पर्सेंट चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 1 महीने में गौतम जेम्स के शेयरों में करीब 37 पर्सेंट का उछाल आया है। गौतम जेम्स, रफ और पॉलिश्ड डायमंड्स के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बिजनेस में है। गौतम जेम्स ने घोषणा की है कि अब वह नए बिजनेस सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 22.55 रुपये है।
5 महीने से कम में शेयरों में आई 175% की तेजी
गौतम जेम्स (Gautam Gems) के शेयरों में पिछले 5 महीने से कम में 175 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 19 अगस्त 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 8.09 रुपये के स्तर पर थे। गौतम जेम्स के शेयर 2 जनवरी 2023 को 22.55 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 19 अगस्त 2022 को गौतम जेम्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.78 लाख रुपये होता।
यह भी पढ़ें- नए साल पर ये 4 कंपनियां दे रही हैं बोनस शेयर का तोहफा, इसी हफ्ते रिकॉर्ड डेट
रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में उतर रही गौतम जेम्स
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए भारत में एनर्जी की तगड़ी डिमांड है। मौजूदा समय में 4 लाख मेगावॉट से ज्यादा की टोटल इंस्टॉल्ड इलेक्ट्रिसिटी कैपेसिटी के साथ हम पावर सरप्लस नेशन हैं। सस्टेनेबल डिवेलपमेंट गोल को ध्यान में रखते हुए हमारी कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी के नए सेगमेंट में उतरकर अपने बिजनेस का विस्तार करने का फैसला किया है। कंपनी विंडमिल और सोलर एनर्जी बिजनेस में उतरने जा रही है। गौतम जेम्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 7.53 रुपये है।
यह भी पढ़ें- IPO हो तो ऐसा! शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री से निवेशक मालामाल
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।