Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetनए रंग में आया Samsung का यह पावरफुल स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स के...

नए रंग में आया Samsung का यह पावरफुल स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स के फैन हैं यूजर


ऐप पर पढ़ें

सैमसंग (Samsung) ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra के नए कलर वेरिएंट्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने शुरुआत में इस फोन को फैंटम ब्लैक, ग्रीन और क्रीम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था। अब यह फोन रेड और लाइट ब्लू कलर में भी आने लगा है। सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से आप इस फोन के नए कलर ऑप्शन्स को खरीद सकते हैं। यहां आपको ग्रेफाइट और लाइम कलर वेरिएंट्स का भी ऑप्शन मिलेगा। नए कलर वेरिएंट के आने से फोन की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह फोन 12जीबी रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में कंपनी 6.8 इंच का डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्च करता है। शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए इसमें HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1750 निट्स तक का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी ऑफर कर रही है। फोन 12जीबी रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 

 

प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और दो 10 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।  

वनप्लस का एक और नया स्मार्टफोन, मिलेगा जबर्दस्त कैमरा और प्रोसेसर

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 10 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। S-Pen और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments