
[ad_1]
How To Talk To New People Confidently: क्या आप भी नए लोगों से बात करने में झिझक महसूस करते हैं? कहीं मिलने पर बात शुरू करने से पहले मन में कई सवाल घूमने लगते हैं, जैसे- क्या कहूं, कैसे शुरू करूं, कहीं सामने वाला बुरा न मान जाए? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं. बहुत से लोग इसी झिझक के कारण नए रिश्तों और अच्छे मौकों से दूर रह जाते हैं. इस झिझक को दूर करना जरूरी है क्योंकि अच्छी बातचीत से न सिर्फ रिश्ते बनते हैं बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है. यहां हम बता रहे हैं 7 आसान टिप्स जो आपको नए लोगों से बातचीत की शुरुआत करने में मदद करेंगे.
नए लोगों से बातचीत की शुरुआत करने का आसान तरीका-
मुस्कान से करें शुरुआत
बात करने से पहले एक हल्की मुस्कान आपका आत्मविश्वास भी बढ़ाएगी और सामने वाले को सहज महसूस कराएगी. कई बार शब्दों से पहले हमारी बॉडी लैंग्वेज ही बहुत कुछ कह जाती है. इसलिए इसे बातचीत का पहला कदम मानकर आगे बढ़ें.
आसान सवाल पूछें
बातचीत की शुरुआत करने के लिए मौसम, जगह या किसी सिंपल टॉपिक पर सवाल पूछें जैसे, “यहां की चाय बहुत फेमस है, आपने ट्राई की?” इससे माहौल हल्का बनेगा और बातचीत शुरू करना आसान हो जाएगा.
सामने वाले में रुचि दिखाएं
लोग उन लोगों से बात करना पसंद करते हैं जो उनकी बात सुनते हैं. “आप कहां से हैं?” या “आपका काम कैसा चल रहा है?” जैसे सवाल आपके इंटरेस्ट को दिखाते हैं.
कॉम्प्लिमेंट दें लेकिन सच्चे मन से
“आपकी मुस्कान बहुत अच्छी है” या “आपका ड्रेसिंग सेंस बढ़िया है” जैसे कॉम्प्लिमेंट सामने वाले को अच्छा महसूस कराते हैं और बातचीत की शुरुआत के लिए पॉजिटिव माहौल बनाते हैं. यही नहीं, आपको इमेज एक खुशहाल और पॉजिटिव पर्सन का भी बनता है.
थोड़ा ह्यूमर जरूरी
अगर आप अपनी किसी छोटी-सी गलती या मजेदार आदत को हल्के-फुल्के अंदाज में शेयर करते हैं, तो इससे सामने वाला आपसे जल्दी जुड़ सकता है. ये तरीका आपको ज्यादा अपनापन और इंसानियत से जोड़ता है.
इसे भी पढ़ें: सास की दुलारी बहू बनना है? रिश्ता निभाने के इन 5 नियमों को बांध लें गांठ, ससुराल में होगी वाहवाही!
आई-कॉन्टैक्ट जरूरी
आई-कॉन्टैक्ट बनाना जरूरी है. इससे सामने वाला आपकी बातों में दिलचस्पी लेता है और आपको भी कॉन्फिडेंस मिलता है. लेकिन ध्यान रहे कि घूरने से बचें.
प्रैक्टिस करें
हर दिन खुद से वादा करें कि आप कम से कम एक नए इंसान से बात करेंगे. धीरे-धीरे आपकी झिझक खत्म होने लगेगी और आप आसानी से किसी से भी बातचीत कर पाएंगे.
नए लोगों से बात करने की झिझक एक सामान्य बात है, लेकिन इसे दूर किया जा सकता है. अगर आप ऊपर दिए गए आसान तरीकों को अपनाते हैं, तो धीरे-धीरे आपको खुद में बदलाव महसूस होगा. इन बातों को अपनाकर आप न केवल अपने पड़ोसियों के साथ बेहतर रिश्ता बनाए रख सकते हैं, बल्कि घर वालों, रिश्तेदारों या ऑफिस इवेंट्स पर भी बेहतर पर्सनल रिलेशन बना सकेंगे. तो चलिए इन टिप्स को अपने लाइफस्टाइल में अपनाएं और लोगों के साथ बेहतर रिश्ता डेवलप करें.
[ad_2]
Source link