
[ad_1]
हाइलाइट्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा कुबेर की दिशा मानी जाती है.
ज्योतिष शास्त्र में अक्षत यानी चावल को भी बहुत शुभ माना जाता है.
Money Vastu Tips : हर साल भारत सरकार का वित्त मंत्रालय 1 फरवरी को वार्षिक बजट पेश करता है, जो सभी के लिए बहुत खास माना जाता है. हर साल की तरह इस बार भी 1 फरवरी के दिन बजट पेश हो रहा है, जो आम से लेकर खास व्यक्ति की जेब पर खासा असर डाल सकता है. आप अपनी आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए कुछ वास्तु उपाय अपना सकते हैं और पैसों की किल्लत से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं धन लाभ के लिए 5 सरल वास्तु टिप्स भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
धन लाभ के वास्तु उपाय
1. क्रासुला प्लांट
वास्तु शास्त्र में क्रासुला प्लांट को धन आकर्षित करने वाला पौधा माना जाता है, अपनी तरफ धन को आकर्षित करने के कारण इसे कुबेराशि प्लांट भी कहा जाता है. इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाकर आप अपने लिए धन आगमन के रास्ते खोल सकते हैं.
यह भी पढ़ें – ये 5 राशिवाले स्वभाव से होते हैं मधुर, हर पल रखते अपनों का ख्याल, इनके जैसा लविंग-केयरिंग कोई और नहीं
2. पर्स में रखें अक्षत
ज्योतिष शास्त्र में अक्षत यानी चावल को भी बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी जेब हमेशा भरी रहे तो अपने पर्स में 21 सबूत चावल कागज की पुड़िया में बांधकर रख लें. ये उपाय आपको कभी धन की कमी नहीं होने देगा.
3. माला चढ़ाएं
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए आप हर शुक्रवार देवी लक्ष्मी को लाल गुलाब के फूल की माला अर्पित करें. इसके अलावा शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करें. लक्ष्मी माता का आशीर्वाद पाने के लिए कमल का फूल और सफेद रंग की मिठाई भी अर्पित कर सकते हैं.
4. वापस मिलेगा अटका धन
अगर आपका पैसा लंबे समय से कहीं अटका हुआ है और आप उसे वापस पाना चाहते हैं, तो शुक्ल पक्ष के चंद्रमा को दूध अर्पित करें. ये उपाय आपका अटका धन वापस दिला सकता है.
यह भी पढ़ें – क्या घर में रख सकते हैं 2 शंख? क्या कहते हैं धार्मिक ग्रंथ, जान लें इनके नियम
5. इस दिशा में खुले अलमारी
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा कुबेर की मानी जाती है. जिस अलमारी में आप पैसे रखते हैं उसे दक्षिण दिशा की दीवार से इस तरह सटाकर रखें कि उसका द्वार उत्तर दिशा की तरफ खुले. इस उपाय से आपके घर में कुबेर देव और माता लक्ष्मी वास करेंगे.
.
Tags: Astrology, Budget, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 09:55 IST
[ad_2]
Source link