[ad_1]
Tips To Make Friends: लाइफ में दोस्तों का होना बहुत जरूरी है. खासतौर पर अगर आप नए शहर में जा रहे हैं, जहां आपके रिश्तेदार या परिवार का कोई ना हो, ऐसी जगहों पर दोस्त ही जीने का सहारा बन जाते हैं. हालांकि, कई लोगों को लाइफ में दोस्ती करने या नए दोस्त बनाने में परेशानी आती है. खासतौर पर जो लोग इंट्रोवर्ट नेचर के होते हैं, उनके लिए ये एक बड़ी चुुनौती की तरह है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप नए दोस्त किस तरह बना सकते हैं, वो भी बिना किसी झिझक के.
01

कई बार हम कूल दिखने के लिए बुरे शब्दों या अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगते हैं जो आपके इंप्रेशन को खराब बनाता है. इसलिए किसी के भी सामने बुरे शब्द का इस्तेमाल ना करें. पहले आप दोस्ती बनाएं और उनके कंफर्ट जोन में जाएं. उसके बाद ही आप इनफॉर्मल होकर बातें करें. दूसरों का मजाक बनाने से बचें. Image: Canva
02

खुद अपना परिचय देने में झिझके नहीं. आप स्माइल के साथ लोगों से मिलें और बताएं कि आप यहां नए हैं. आप उनसे आसपास की जानकारी भी ले सकते हैं. अगर आप नए स्कूल या कॉलेज में गए हैं तो क्लासमेट से मदद लें और डीसेंट रहें. एक अच्छा इंप्रेशन डालकर आप कई दोस्त बना सकते हैं. Image: Canva
03

कई बार हम कूल दिखने के लिए बुरे शब्दों या अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो आपके इंप्रेशन को खराब बनाता है. इसलिए किसी के भी सामने बुरे शब्द का इस्तेमाल ना करें. पहले आप दोस्ती बनाएं और उनके कंफर्ट जोन में जाएं. उसके बाद ही आप इनफॉर्मल होकर बातें करें. दूसरों का मजाक बनाने से बचें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.) Image: Canva
[ad_2]
Source link