Home Life Style नए साल के जश्न के लिए खास हैं दिल्ली-एनसीआर की ये 6 जगहें, फेमली संग उठाएं लुत्फ, दिन बन जाएगा खास

नए साल के जश्न के लिए खास हैं दिल्ली-एनसीआर की ये 6 जगहें, फेमली संग उठाएं लुत्फ, दिन बन जाएगा खास

0
नए साल के जश्न के लिए खास हैं दिल्ली-एनसीआर की ये 6 जगहें, फेमली संग उठाएं लुत्फ, दिन बन जाएगा खास

[ad_1]

06

Canva

कनॉट प्लेस की शानदार लोकेशन: अगर आप नए साल पर कनॉट प्लेस में कोई अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो आर्डोर 2.1 ( Ardor 2.1), 38 बैरक (38 Barracks), हार्ले क्विन (Harley Quin), स्टेशन बार और (Station Bar) में पार्टी के लिए जा सकते हैं. यकीन मानिए आप एक बार इनमे से किसी भी जगह पर नए साल की रात पार्टी के लिए गए, तो आप हर साल यहीं आएंगे. शानदार जश्न और चहल पहल वाली ये जगह कपल्स के लिए बेस्ट है. सबसे खास बात यह है कि नए साल की पार्टी के लिए यह जगह काफी सस्ती है. इन सभी जगहों पर आपको मात्र 800 से 1000 रुपये देने होंगे.  (Image- Canva)

[ad_2]

Source link