ऐप पर पढ़ें
दुनिया की मशहूर और दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने फिर नए साल पर कर्मचारियों की नौकरी पर कैंची चलाई है। इस बार डिजिटल असिस्टेंट, हार्डवेयर और इंजीनियरिंग टीमों में काम करने वाले लोगों पर गाज गिरी है। अल्फाबेट इंक के स्वामित्व वाले Google ने कहा है कि कंपनी लागत में कटौती के लिए अपना अभियान आगे भी जारी रखेगी।
इस बार करीब 100 कर्मचारियों की छंटनी की गई है। इस छंटनी प्रक्रिया में सबसे ज्यादा प्रभावित कर्मचारियों में आवाज-आधारित Google Assistant और हार्डवेयर टीम में काम करने वाले लोग शामिल हैं।
Google ने एक बयान में कहा है कि 2023 की दूसरी छमाही के दौरान, कंपनी ने उत्पादकता बढ़ाने के लिए टीम में कुछ बदलाव किए हैं। इनमें वैश्विक स्तर पर कुछ भूमिकाओं को ख़त्म करना भी शामिल है। बयान में इस बात के संकेत दिए गए हैं कि कंपनी आगे भी संगठनात्मक बदलाव के तौर पर छंटनी की प्रक्रिया जारी रख सकती है।
कंपनी ने कहा कि छंटगी से प्रभावित कर्मचारियों को लेटर मिलना शुरू हो गया है और उन्हें Google में दूसरी जगह खाली पदों पर आवेदन करने का अवसर मिल सकेगा। उधर, अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन, जो अपने कुछ कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में नौकरी कटौती की आलोचना की है।
बता दें कि पिछले साल 2023 के शुरुआत में कंपनी ने 12000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। यह कंपनी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी है।