Home Life Style नए साल पर जन्में बच्चों के लिए बहुत प्यारे हैं ये नाम, अपने बेटे या बेटी के लिए देखें नेम लिस्ट

नए साल पर जन्में बच्चों के लिए बहुत प्यारे हैं ये नाम, अपने बेटे या बेटी के लिए देखें नेम लिस्ट

0
नए साल पर जन्में बच्चों के लिए बहुत प्यारे हैं ये नाम, अपने बेटे या बेटी के लिए देखें नेम लिस्ट

[ad_1]

मां-बाप अपने बच्चे के लिए सबसे परफेक्ट नाम ढूंढते हैं। बच्चे का जन्म पेरेंट्स के लिए किसी खूबसूरत सपने के सच होने की तरह है। अच्छे नाम ढूंढने के लिए पेरेंट्स काफी मशक्कत भी करनी पड़ती है। नया साल आने में कुछ ही दिन रह गए हैं। न्यू ईयर नई उम्मीद और खूब सारी खुशियां लेकर आता है और इस दौरान जन्में बच्चों के लिए आप यहां पर कुछ प्यारे नाम देख सकते हैं।

बेबी गर्ल के नाम

अरुणिमा- ये संस्कृत का नाम है जिसका मतलब सुबह की पहली किरण है। 

नवीना- ये बेहद खूबसूरत नाम है, नवीना का मतलब है नया। 

जायरा- यह नाम आयरिश में सुबह का अनुवाद करता है। 

इस्करा- ये बेहद ही यूनिक और प्यारा नाम है। इसका मतलब बेलजियम और स्लेविक में सुबह है। 

एलिया – यह एक इजराइली नाम है और इसका एक सुंदर मतलब  है, एक नए घर में अप्रवासी।

झिलमिल – यह कितना प्यारा नाम है। झिलमिल का मतलब स्पारक्लिंग है।

नोवा- एक और लैटिन उपनाम जिसका मतलब है नया।

वलिदाह- यह एक सुंदर मुस्लिम नाम है जो एक नवजात शिशु का प्रतीक है।

 

बेबी बॉय के नाम

अभिनव – अभिनव हिंदी शब्द है। जो युवा और नए का प्रतीक है।

जोहर- एक बाइबिल उपनाम जिसका अर्थ है चमक।

अचिर – यह संस्कृत में ‘नया’ है।

आदि – इस प्यारे नाम का अर्थ हिंदी में शुरुआत है।

रोहित- ये एक बेहद पॉपुलर इंडियन नेम है। जिसका मतलब है सूरज की पहली किरण। 

रेने- एक फ्रांसीसी मूल का नाम, इसका अर्थ है पुनर्जन्म।

विहान- ये एक भारतीय नाम है जिसका अर्थ है सूर्योदय या सुबह।

इरविन- ये एक गेलिक नाम है जिसका अर्थ है ताजा पानी।

‘अ’ अक्षर से रखना चाहते हैं बच्चे का नाम, तो बेटे या बेटी के लिए यहां देखें प्‍यारे और क्‍यूट Baby Names

[ad_2]

Source link