Home Tech & Gadget नए साल पर बदले नियम, आधार अपडेट करना अब चुटकियों का काम; जानें कैसे

नए साल पर बदले नियम, आधार अपडेट करना अब चुटकियों का काम; जानें कैसे

0
नए साल पर बदले नियम, आधार अपडेट करना अब चुटकियों का काम; जानें कैसे

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आधार कार्ड का इस्तेमाल ढेरों जरूरी सेवाओं और कामों के लिए करना अब अनिवार्य हो गया है, ऐसे में इसपर आपकी जानकारी अपडेट रहना बेहद जरूरी है। अब आधार कार्ड धारक परिवार के मुखिया (हेड ऑफ फैमिली) की सहमति से अपना एड्रेस बदल सकते हैं। पहले आधार कार्ड पर अपना पता बदलने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था लेकिन अब यह काम चुटकियों में हो जाएगा।

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने मंगलवार को बताया है कि अब आधार कार्ड होल्डर्स अपना एड्रेस आसानी से बदल सकते हैं। इसके लिए हेड ऑफ फैमिली (HoF) के कंसेंट की जरूरत होगी, जो भारत सरकार का आधिकारिक डॉक्यूमेंट है। इसे आसानी से बनवाया जा सकता है और बिना किसी सेवा केंद्र पर गए आप एड्रेस अपडेट कर पाएंगे। 

कहीं आपके फोन में ऑन तो नहीं हैं ये सेटिंग्स? सारी बातें सुन रही है कंपनी

UIDAI ने जारी किया आधिकारिक बयान

एजेंसी ने आधिकारिक बयान में कहा है, “HoF-आधारित एड्रेस अपडेट  आधार कार्ड होल्डर्स के लिए बेहद आसान हो गया है। यानी कि परिवार के किसी बच्चे या अन्य सदस्य का पता ऐसी स्थिति में बदलना आसान हो जाएगा, अगर उसके पास जरूरी डॉक्यूमेंट ना हो। कई वजहों से लोगों को अपना शहर या राज्य बदलना पड़ता है, ऐसे में आधार कार्ड पर डीटेल्स अपडेट करना अब चुटकियों का काम रह जाएगा।

18 साल से ज्यादा उम्र वाले कर सकते हैं बदलाव

आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने का विकल्प 18 साल से ऊपर वाले सभी नागरिकों को दिया जा रहा है। ऐसा वे अपने परिवार के दूसरे सदस्यों के लिए भी कर सकते हैं और UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ऐसा किया जा सकता है। अपना एड्रेस अपडेट करने के लिए नागरिकों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा। यह भुगतान करने के बाद सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मेसेज के जरिए मिल जाएगा। 

ठंड से खराब हो सकता है आपका फोन, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

30 दिन के बाद मिलेगा नया आधार कार्ड

आवेदन के करीब 30 दिन बार इसे अप्रूवल मिलने के बाद तुरंत नया आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा। अगर UIDAI की ओर से ऐप्लिकेशन को अप्रूवल नहीं मिलता है तो सही डॉक्यूमेंट्स के साथ दोबारा अप्लाई किया जा सकता है। हालांकि, अगर 30 दिन तक कोई जवाब नहीं आया तो SRN क्लोज कर दिया जाएगा। 

[ad_2]

Source link