सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: बस कुछ ही दिनों बाद नए साल की शुरुआत होने वाली है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल में ग्रहों का ऐसा संयोग बन रहा है जो जातकों को विशेष फल देगा. ज्योतिष गणना में राहु-केतु की स्थिति को भी महत्वपूर्ण माना जाता है. इतना ही नहीं इन दोनों ग्रहों को छाया ग्रह भी कहा जाता है.
ज्योतिष गणना की मानें तो राहु-केतु लगभग 15 महीने बाद अपना राशि परिवर्तन करते हैं. साल 2024 में राहु-केतु राशि परिवर्तन तो नहीं करेंगे, लेकिन कुछ राशि के जातक पर अपना सकारात्मक प्रभाव जरूर डालेंगे. अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि राहु-केतु को महत्वपूर्ण ग्रह हैं.
शुंभ संयोगों का करेंगे निर्माण
आगे बताया कि यह दोनों ग्रह लगभग डेढ़ वर्ष बाद राशि परिवर्तन करते हैं. साल 2024 में राहु-केतु का राशि परिवर्तन नहीं होगा. इस वर्ष राहु मीन राशि में विराजमान रहेंगे और केतु कन्या राशि में. लेकिन अन्य ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से राहु-केतु के प्रभाव में बदलाव जरूर देखने को मिलेगा. कई शुभ संयोग का निर्माण भी होगा, जिससे कुछ राशि के जातकों को काफी लाभ मिलेगा.
वृषभ राशि: राहु-केतु के प्रभाव के कारण नए साल में वृषभ राशि के जातकों को व्यापार में लाभ होगा. आय में जबरदस्त इजाफा होगा. साल 2024 में धन आगमन के नए मार्ग प्रशस्त होंगे. व्यापार में वृद्धि होगी तो समाज में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए राहु-केतु के प्रभाव से साल 2024 बहुत अच्छा रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. नौकरीपेशा वाले जातकों को नौकरी में उन्नति मिलेगी.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए साल 2024 का समय काफी अनुकूल रहेगा. राहु-केतु के शुभ प्रभाव के कारण कुंभ राशि के जातक साल 2024 में धन कमा सकेंगे. धन आगमन के मार्ग खुलेंगे और आय में भी वृद्धि के योग बन रहे हैं.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिष शास्त्र के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 07:01 IST