Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeLife Styleनए साल में इस राशि के जातकों की चमकने वाली है किस्मत,ज्योतिषी...

नए साल में इस राशि के जातकों की चमकने वाली है किस्मत,ज्योतिषी से जानें सब


 परमजीत कुमार/देवघर.अब कुछ ही दिनों में  हमलोग 2024 में  प्रवेश करने वाले है. यानी नया साल का आगमन होने वाला है. नया साल ग्रह नक्षत्र के हिसाब से खास महत्व है, क्योंकि इसलिए साल मे कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले है. इसके साथ ही कई राजयोग का भी निर्माण होने वाला है. इसका प्रभाव सालो भर 12राशियों के राशिफल पर पड़ने वाला है. ज्योतिषविद बताते है कि नया साल सभी राशियों का अच्छा रहने वाला है. वही नया साल मेष राशि वालों का कैसा रहने वाला है आईये जानते है देवघर के ज्योतिषआचार्य से.

क्या कहते है देवघर के ज्योतिषआचार्य
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुदगल ज्योतिषकेंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषआचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने लोकल 18 से कहा कि नए साल आने मे अब महज ही कुछ ही शेष बचें है. वहीं वार्षिक राशिफल मे मेष राशि के बारे मे बताते हुए कहा की मेष राशि जातक वाले कर्मठ होते है.कोई भी कार्य पूरा करने से जी तौर मेहनत करते है.वही इस राशि के ऊपर सकरात्मक प्रभाव पड़ने जा रहा है. मेष राशि के ऊपर गुरु की कृपा रहने वाली है. इस साल मेष राशि वालों का शानदार रहने वाला है.

1 जुलाई के बाद रिश्ते अच्छे होंगे
करियर और कारोबार की दृष्टि कौन से मेष राशि जातक वालों के लिए नया साल चमत्कारी रहने वाला है. निवेश योजनाएं पक्ष में रहने वाली है जो भी निवेश करेंगे उससे आपको काफी मुनाफा होने वाला है. करियर के अवसर बेहतर बनेंगे. नए साल में  लाभ और व्यापार का विस्तार दोनों अधिक से अधिक बढ़ाने वाले हैं.लव के दृष्टिकोण से मेष राशि का नया साल थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. किसी भी बात को लेकर पार्टनर के साथ वाद विवाद हो सकती है. 1 जुलाई के बाद रिश्ते अच्छे होंगे. रिश्तो में मधुरता आएगी . प्रेम विवाह में बदलने का योग बनेगा. वही जो विवाहित जोड़े हैं उनको साल के अंत तक संतान की प्राप्ति हो सकती है.

नौकरी में मिलेगा प्रमोशन
नौकरी की दृष्टिकोण से मेष राशि जातक वालों के लिए नया साल काफी अच्छा रहने वाला है जो छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं थोड़ी सी मेहनत उनको सफलता दिला सकती है. इसके साथ ही जो नौकरी करते हैं उनको प्रमोशन का भी योग बन रहा है.स्वस्थ दृष्टिकोण से मेष राशि जातक वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. हालांकि जुलाई के बाद सेहत कुछ बिगड़ सकती है. पुरानी बीमारी वापस आ सकती है. इसलिए जुलाई के बाद सेहत से थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.

Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news, Local18, Religion 18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments