Home Life Style नए साल में कई ग्रह बदल रहे चाल, ये 3 राशि वाले वर्षभर जिएंगे राजा जैसी जिंदगी, होगी धनवर्षा!

नए साल में कई ग्रह बदल रहे चाल, ये 3 राशि वाले वर्षभर जिएंगे राजा जैसी जिंदगी, होगी धनवर्षा!

0
नए साल में कई ग्रह बदल रहे चाल, ये 3 राशि वाले वर्षभर जिएंगे राजा जैसी जिंदगी, होगी धनवर्षा!

[ad_1]

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: नया साल 2024 आने वाला है. इस नए साल से ठीक पहले ग्रहों की स्थिति में भी बदलाव होने जा रहा है. ग्रहों का यह बदलाव कई राशि वालों के लिए बेहद सुखद साबित होगा. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, दिसम्बर महीने में 4 ग्रहों ने राशि परिवर्तन किया है और इसी महीने के अंतिम दिन यानी 31 दिसम्बर को देवगुरु बृहस्पति भी मार्गी होने जा रहे हैं. इसके अलावा सूर्य,बुध और शुक्र भी जनवरी 2024 में राशि परिवर्तन करेगा. इस राशि परिवर्तन के बाद यह पूरा साल 3 राशि वालों का भाग्योदय करेगा. काशी के ज्योतिषाचार्य ने इसकी भविष्यवाणी की है.

काशी के जाने माने ज्योतिषी स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि जनवरी महीने में सूर्य,शुक्र और बुध का राशि परिवर्तन वृश्चिक, मकर और धनु राशि वालों की किस्मत खोलेगा. जिससे पूरे साल ये तीन राशि वाले राजशाही जीवन जीएंगे. आइये जानते है कब से यह ग्रह अपनी चाल बदलेगें.

सूर्य का राशि परिवर्तन

जनवरी 2024 के 15 तारीख को ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. रात करीब 2 बजकर 42 मिनट पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे.इसके बाद से मकर राशि वालों के बिगड़े काम बनने शुरू हो जाएंगे.

शुक्र वृश्चिक राशि पर होंगे मेहरबान

सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य का ग्रह शुक्र भी जनवरी महीने में राशि परिवर्तन करने जा रहा है.18 जनवरी को रात 8 बजकर 56 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. 12 फरवरी तक शुक्र इसी राशि में होंगे.

बुध भी बदलेंगे चाल

इसके अलावा ग्रहों के राजकुमार बुध भी 7 जनवरी को राशि बदलेंगे. इस दौरान वो धनु राशि में गोचर करेंगे. उसके 23 दिन बाद वो मकर राशि में जाएंगे जिससे मकर राशि वालों को भी सीधा फायदा होगा.

(नोट: यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Hindi news, Local18, Religion 18, UP news

[ad_2]

Source link