[ad_1]
हाइलाइट्स
ये जगहें भीड़भाड़ से दूर हैं और आप यहां शांति अनुभव कर सकते हैं.
इन जगहों तक पहुंचना, रहना और खाना पीना अधिक महंगा भी नहीं है.
New Year Tourist Destinations: स्विट्जरलैंड अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. यहां की नेचुरल ब्यूटी हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है. यहां हर साल लाखों की तादात में सैलानी आते हैं और खुद को प्रकृति के करीब महसूस करते हैं, लेकिन हर किसी के लिए यहां पहुंचना आसान नहीं होता. अगर आप स्विट्जरलैंड की खूबसूरती को भारत में जीना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यहां कई ऐसी जगहें हैं, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है. दिसंबर और जनवरी के मौसम में आप यहां की खूबसूरती, दूर तक बर्फ से ढंकी वादियां और नए साल के जश्न को एक साथ एन्जॉय कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि आप नए साल पर भारत के मिनी स्विट्जरलैंड कही जाने वाली जगहों का मजा कहां जाकर उठा सकते हैं.
नए साल पर इन जगहों पर जाने का बनाएं प्लान
औली, उत्तराखंड
औली एक हिल स्टेशन है, जो उत्तराखंड में स्थित है. यह हिल स्टेशन बद्रीनाथ के रास्ते में है, जहां एशिया की सबसे लंबी केबल कार की सुविधा है. यह 4 किमी लंबी यात्रा तय करती है. इस केबल कार में बैठकर आप औली के अद्भुत प्राकृतिक नजारों को आनंद उठा सकते हैं. बर्फ से ढकी चोटियां, देवदार और चीड़ के पेड़, सेब बगान आदि नैसर्गिक प्राकृतिक खूबसूरती से सैलानियों को हर साल यहां आने के लिए मजबूत करते हैं. ये जगह देहरादून रेलवे स्टेशन से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
ये भी पढ़ें: ट्रैवल पैकेज बुक करते समय इन बातों का रखें ख्याल, बजट में मिलेगा बेस्ट पैकेज
मनीपुर
अपनी नेचुरल ब्यूटी की वजह से मनीपुर को भी मिनी स्विट्जरलैंड माना जाता है. नॉर्थ ईस्ट के इस शहर में आपको अंडाकार घाटी, दूर तक फैले नीले पहाड़, तैरते द्वीप, शांत वातावरण, कई माइग्रेटेड पक्षियां यहां दिखती हैं, जो इस जगह को स्विट्जरलैंड के रूप में पेश करती है. आप यहां पहुंचने के लिए इंफाल एयरपोर्ट से भी आ सकते है और डीमापुर रेलवेस्टेशन से भी यहां पहुंच सकते हैं. नए साल पर आप यहां आने का प्लान बना सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ये भी पढ़ें: सर्दियों में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सिक्किम की इन 3 जगहों का बनाएं प्लान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Happy new year, Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 17:30 IST
[ad_2]
Source link