Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeLife Styleनए साल में मकर राशि पर मेहरबान राहु-केतु, पर शनि बिगाड़ सकते हैं...

नए साल में मकर राशि पर मेहरबान राहु-केतु, पर शनि बिगाड़ सकते हैं खेल!


परंजीत/देवघर. मकर राशि वाले बहुत ही जनूनी होते हैं. यह कोई भी कार्य बड़ी ही समर्पित के साथ करते हैं. मकर राशि वाले जातक बहुत ही अनुशासित होते हैं. इसके स्वामी ग्रह शनि होते हैं. नया साल आने वाला है और ज्योतिषविदों का मानना है कि नया साल सभी राशि वालों के लिए बेहतर रहने वाला है. ऐसे में कैसा रहने वाला है मकर राशि जातक वालों के लिए नया साल. शनि का क्या प्रभाव पड़ने वाला है. आईए जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से.

देवघर के पागल बाबा आश्रम में स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि नए साल में मकर राशि जातक वालों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहने वाला है. हालांकि राहु और केतु का सपोर्ट नए साल में रहने वाला है. इसके कारण व्यापार, करियर और पारिवारिक दृष्टिकोण से अच्छा ही रहने वाला है. व्यापार में लाभ होने का योग बन रहा है. इसके साथ जगह जमीन और वाहन खरीदने की भी योग बन रहे हैं.

करियर के लिए सकारात्मक रहेगा साल…

• करियर दृष्टिकोण से नया साल मकर राशि जातक वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. देवगुरु बृहस्पति दशम स्थान होने के कारण कार्य क्षेत्र में लाभ मिलने का योग बन रहा है. पार्टनरशिप पर नये कार्य का प्रारंभ कर सकते हैं. राहु आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है.
• पारिवारिक दृष्टिकोण से मकर राशि जातक वालों के लिए नया साल शुभ रहने वाला है. घर में अनुकूल वातावरण रहने वाला है. तृतीय भाव में राहु के प्रभाव के कारण परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते और भी मजबूत होने वाले हैं. माता-पिता के स्वास्थ्य भी सुधरने वाले हैं. इस वर्ष संतान इच्छुक दंपतियों को संतान की प्राप्ति हो सकती है.

•स्वस्थ दृष्टिकोण से नया साल यानी 2024 मकर राशि जातक वालों के लिए थोड़ा सा सामान्य रहने वाला है. शनि की साडेसाती प्रभाव के कारण स्वास्थ्य पर असर पड़ने वाला है. पेट संबंधित बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं. साल भर में कभी-कभी आप बीमार भी पड़ सकते हैं. इसके साथ-साथ ही चोट चपेट की भी संभावना है

•आर्थिक दृष्टिकोण से यह साल मकर राशि जातक वालों के लिए खास नहीं रहने वाला है. व्यापार में लाभ तो होगा लेकिन खर्च भी इस साल बढ़ने वाला है. आय से ज्यादा खर्च होने के कारण मन थोड़ा परेशान रहने वाला है.अष्टम स्थान में गुरु प्रभाव रहने के कारण पैतृक संपत्ति भी प्राप्ति हो सकती है.

Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Religion 18, Zodiac Signs



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments