Wednesday, November 6, 2024
Google search engine
HomeLife Styleनए साल में लगाएं ये विशेष पौधे, शनि, राहु-केतु समेत सभी ग्रहों...

नए साल में लगाएं ये विशेष पौधे, शनि, राहु-केतु समेत सभी ग्रहों के दोष होंगे दूर, वर्षभर होगी उन्नति


हाइलाइट्स

यदि आपकी कुंडली में चंद्र दोष है तो पलाश का पौधा लगाएं.
शुक्र ग्रह का संबंध गूलर के पौधे से है. उन्नति के लिए गूलर का पौधा लगाएं.

नए साल 2024 का शुभारंभ 1 जनवरी दिन सोमवार से होने वाला है. नए साल में हर कोई नई शुरूआत करना चाहता है ताकि सकारात्मक ऊर्जा से पूरे सालभर उसकी उन्नति होती रहे. ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के शुभ परिणाम से व्यक्ति अपने जीवन में तरक्की करता है और सभी प्रकार के सुख-सुविधाओं का भोग करता है, लेकिन ग्रहों की खराब स्थिति या दुष्प्रभाव के कारण कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो जाती हैं. यदि आपकी कुंडली में शनि, राहु, केतु या अन्य किसी ग्रह से जुड़ा दोष है तो उसे आप आसान ज्योतिष उपाय से दूर कर सकते हैं. नए साल 2024 के प्रारंभ पर आप ग्रह दोष से मुक्ति के लिए विशेष पौधे को लगा सकते हैं. उसे प्रतिदिन जल अर्पित करें. इसका सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर दिखाई देगा. धीरे-धीरे नकारात्मकता दूर होगी और आप उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि नवग्रह शांति या ग्रह दोष से मुक्ति के लिए कौन से पौधे लगाने चाहिए?

ज्योतिषाचार्य डॉ. तिवारी के अनुसार, जिस प्रकार आप ग्रहों की शांति या उसके शुभ फल की प्राप्ति के लिए कोई रत्न या धातु धारण करते हैं, ठीक उसी प्रकार से आप पौधरोपण भी कर सकते हैं. ज्योतिष में ग्रहों का संबंध पेड़-पौधों से भी होता है. उदाहरण के लिए शनि देव का प्रिय पेड़ शमी है. शनि दोष, शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से पीड़ित व्यक्ति को शमी के पेड़ की पूजा करने और उसके नीचे तेल का दीपक जलाने का सुझाव दिया जाता है. इससे श​नि दोष दूर होता है और शनि महाराज की भी कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं नवग्रहों से जुड़े पौधे.

नवग्रह शांति के लिए लगाएं ये पौधे

1. चंद्रमा दोष शांति के लिए पौधा
यदि आपकी कुंडली में चंद्र दोष है या वह कमजोर स्थिति में है, जिसकी वजह से आपको शुभ फल प्राप्त नहीं हो रहे हैं. ऐसे में आप पलाश का पौधा लगाएं. पलाश के पौधे की सेवा करें. चंद्र दोष दूर हो सकता है.

ये भी पढ़ें: नए साल की पहली सोमवती अमावस्या कब है? वर्ष में 3 बार आएगा यह शुभ अवसर, देखें पूरी लिस्ट

2. सूर्य दोष शांति के लिए पौधा
कुंडली के सूर्य दोष को दूर करने के लिए आपको सफेद मदार का पौधा लगाना चाहिए. इसका फूल भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. सफेद मदार के पौधे की सेवा करने से सूर्य प्रबल होगा और उससे शुभ फल प्राप्त होंगे.

3. शुक्र दोष शांति के लिए पौधा
शुक्र ग्रह का संबंध गूलर के पौधे से है. यदि आपकी कुंडली में शुक्र दोष है तो आप नववर्ष पर गूलर का पौधा लगाएं. शुक्र के मजबूत होने से आपके सुख और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. दांपत्य जीवन सुखमय होगा.

4. मंगल शांति के लिए पौधा
ज्योतिष में मंगल ग्रह की शांति के लिए खैर का पौधा अच्छा माना जाता है. आप चाहें तो घर पर खैर का पौधा लगा सकते हैं. हमेशा उसकी देखरेख करें और उसे समय समय पर जल देते रहें.

5. गुरु ग्रह के लिए शुभ पौधा
गुरु के कमजोर होने या उसके दुष्प्रभाव के कारण आपकी उन्नति नहीं हो पा रही है तो आप पीपल का पौधा लगा सकते हैं. यह पौधा आप किसी विष्णु मंदिर में लगाएं तो और अच्छा रहेगा. पीपल के पौधे की पूजा करें और नियमित जल दें. गुरु दोष दूर हो जाएगा. पीपल के पौधे में त्रिदेवों का वास होता है.

ये भी पढ़ें: नए साल में कब है मकर संक्रांति? जानें स्नान-दान का शुभ समय, महा पुण्य काल और आप पर प्रभाव

6. शनि शांति के लिए लगाएं शमी
शनि ग्रह की शांति या शनि दोष से मुक्ति के लिए आप शमी का पौधा लगाएं. हर शनिवार के दिन शमी के पौधे की पूजा करें और दीप जलाएं. शनि देव के आशीर्वाद से ग्रह शांत होगा और आपको समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.

7. बुध ग्रह शांति के लिए पौधा
बुध ग्रह को मजबूत करने या फिर कुंडली में बुध ग्रह से जुड़े दोष को दूर करने के लिए आप चिचिड़ा का पौधा लगाएं. चिचिड़ा को अपामार्ग भी कहा जाता है. बुध ग्रह के शुभ प्रभाव प्राप्त होने लगेंगे, जिससे बिजनेस में उन्नति होगी. बुद्धि तेज होगी और तर्कशक्ति बढ़ेगी.

8. राहु ग्रह की शांति के लिए पौधा
यदि आप चाहते हैं कि कुंडली का राहु दोष या फिर उसका दुष्प्रभाव दूर हो तो आपको चंदन का पौधा लगाना चाहिए. चंदन के अलावा आप किसरी गमले में दूर्वा भी लगा सकते हैं.

9. केतु शांति के लिए पौधा
कुंडली में केतु ग्रह की शांति के लिए आप कुश लगा सकते हैं. कुश का उपयोग पूजा पाठ में भी किया जाता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments