ऐप पर पढ़ें
OnePlus फैन्स के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 12R की पहली सेल है। यह फोन पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ था। इसे आज दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। यह अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन दो वेरिएंट- 8जीबी + 128जीबी और 16जीबी + 256जीबी में आता है। इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, इसके 16जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए 45,999 रुपये खर्च करने होंगे।
फोन खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी 4,999 रुपये के OnePlus Buds Z2 फ्री में ऑफर कर रही है। यह लिमिटेड पीरियड ऑफर है। अगर आप जियो यूजर हैं, तो आपको जियो प्लस पर 2,250 रुपये तक का फायदा होगा। फोन खरीदने वाले यूजर्स को 6 महीने के लिए गूगल वन का फ्री ट्रायल मिलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी इस फोन के साथ यूजर्स को 3 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2780×1264 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED ProXDR LTPO 4.0 डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलेगा। वनप्लस 12R 16जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 740 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट ऑफर कर रही है।
32MP सेल्फी कैमरा वाला मोटो फोन हुआ सस्ता, कम दाम में डॉल्बी साउंड भी
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100 वॉट की SUPERVOOC चार्जिग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है।