Monday, July 1, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetनए Samsung फोन्स के कैमरा और डिस्प्ले का जलवा, जमकर हुई तारीफ,...

नए Samsung फोन्स के कैमरा और डिस्प्ले का जलवा, जमकर हुई तारीफ, सेगमेंट में बेस्ट


सैमसंग ने हाल में अपनी गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन्स- Galaxy A35 और Galaxy A55 को लॉन्च किया है। कंपनी के नए फोन जबर्दस्त फीचर्स से लैस हैं। अगर आप इन फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। फोन के डिस्प्ले और कैमरा को रेटिंग देने वाली एजेंसी DxOMark ने इन फोन के कैमरा और डिस्प्ले की तारीफ की है। DxOMark ने कहा कि सैमसंग के ये फोन अपने-अपने सेगमेंट के चैंपियन हैं। गैलेक्सी A35 400 डॉलर से कम के सेगमेंट में नंबर 1 फोन है। वहीं, 500 डॉलर से कम की कीमत वाले सेगमेंट में गैलेक्सी A55 टॉप पर है।

DxOMark के टेस्ट में गैलेक्सी A35 का डिस्प्ले 1344 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल तक पहुंचा। वहीं, गैलेक्सी A55 ने भी 1638 निट्स का शानदार पीक ब्राइटनेस लेवल दिखाया। DxOMark ने अलग-अलग लाइट कंडीशन में भी फोन के डिस्प्ले को टेस्ट किया और इसके परफॉर्मेंस की तारीफ की। HDR वीडियो प्लेबैक में भी दोनों फोन ने अपना कमाल दिखाया। अपने सेगमेंट में गैलेक्सी A35 के कैमरा को दूसरा स्थान मिला। वहीं, गैलेक्सी A55 अपने सेगमेंट में 15वें स्थान पर रहा। अच्छी लाइटिंग में दोनों फोन के कैमरा ने शानदार परफॉर्म किया, लेकिन बैकलाइटिंग और कम लाइट में इनका परफॉर्मेंस ठीक-ठाक रहा।

सैमसंग गैलेक्सी A35 और A55 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इन फोन में 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। गैलेक्सी A55 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 1480 चिपसेट ऑफर कर रही है। गैलेक्सी A35 की बात करें तो यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।

24GB रैम वाला रियलमी का नया फोन, मिलेगा 50MP कैमरा और तगड़ा स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी A55 में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यहां 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। दूसरी तरफ गैलेक्सी A35 में कंपनी 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दे रही है। दोनों फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बताते चलें कि गैलेक्सी A35 की शुरुआती कीमत 30,999 रुपये और गैलेक्सी A55 की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments