Home Tech & Gadget नकली और चोरी के फोन के धंधे पर चोट! सरकार ला रही नई तकनीक, तुरंत हो जाएगी पहचान

नकली और चोरी के फोन के धंधे पर चोट! सरकार ला रही नई तकनीक, तुरंत हो जाएगी पहचान

0
नकली और चोरी के फोन के धंधे पर चोट! सरकार ला रही नई तकनीक, तुरंत हो जाएगी पहचान

[ad_1]

भारत में डुप्लीकेट और चोरी के मोबाइल फोन का बड़ा मार्केट मौजूद है, जिस पर सरकार गहरी चोट करने जा रही है। केंद्र सरकार नकली और चोरी के मोबाइल की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एंड्रॉइड फोन ट्रैकिंग सुविधा ला रही है, जिससे चोरी के फोन को ट्रैक करना आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..नकली फोन का धंधा होगा बंद
सरकार ने किसी भी फोन को बेचने से पहले उसकी अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या यानी IMEI नंबर को अनिवार्य कर चुकी है। यह एक 15 डिजिट का नंबर होता है। टेलिकॉम कंपनियों के पास सही IMEI नंबर मौजूद रहेगा। ऐसे में अगर कोई गलत IMEI नंबर का इस्तेमाल करता है, तो उसे पकड़ा जाएगा। सरकार की तरफ से एक नया पोर्टल भी लॉन्च किया जाएगा, जिसे आम लोग अपने मोबाइल फोन को ऑनलाइन ट्रैक कर पाएंगे। इस ऑनलाइन पोर्टेल को 17 मई 2023 को देशभर में उपलब्ध कराया जा सकता है। साथ ही इसे ऐप फॉर्म में भी उपलब्ध कराने की सूचना है। जिसे यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे।

How to find lost iPhone / iPhone को चुरा पाए ऐसा कोई चोर नहीं, यह ट्रिक कभी खोने नहीं देगी आपका फोन

देश की सुरक्षा को खतरा
सरकार की ओर से CEIR की मदद से IMEI की मदद ली जाएगी। इससे चोरी के मोबाइल फोन को तलाशने में आसानी हो जाएगी। बता दें कि चोरी के मोबाइल का IMEI नंबर बदलकर उसे दोबारा बेचने की खबरें मिलती रहती हैं, जिसके खिलाफ सरकार सख्त हो गई है। नकली मोबाइल फोन आज के वक्त में कई तरह के आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाते हैं। साथ ही आतंकी हमलों और ऑनलाइन फ्रॉड में भी नकली सिम और मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है।

[ad_2]

Source link