
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
शादी के दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए हर लड़की खूब तैयारियां करती हैं। दुल्हन के लुक में आने से पहले हरुलड़की अपने लहंगे और ब्राइडल मेकअप को लेकर एक्साइटेड होती है। हालांकि, इन सभी चीजों के अलावा हर लड़की अपने नैचुरल स्किन ग्लो पर काम करना चाहिए। इस तरह का ग्लो पाने के लिए सबसे जरूरी है स्किन केयर। अगर आप अपने स्किन केयर पर ध्यान देंगी तो आपकी स्किन नैचुरली भी चमकेगी। ऐसे में यहां जानिए कब से शुरू करना चाहिए ब्राइडल स्किन केयर।
कब शुरू करें ब्राइजल स्किन केयर
स्किन को नैचुरली ग्लोइंग बनाने के लिए आपको कम से कम 6 महीने पहले से शुरुआत करनी चाहिए। यहां जानिए कैसा होना चाहिए आपका प्री ब्राइडल स्किन केयर।
6 महीने पहले-
– स्किन केयर की शुरुआत करें।
– अपनी स्किन की समस्याओं की देखभाल करें।
– क्लींजिंग, मॉइस्चराइजिंग और रोजाना सनस्क्रीन का उपयोग करने पर ध्यान दें।
3-4 महीने पहले-
– अपने मेकअप आर्टिस्ट को बुक करें और हेयर ट्रायल करके उन्हें ठीक करें
– महीने में एक बार फेशियल करें।
– खुद को हाइड्रेटेड रखें।
1 महीना-
हेयरकट करवाएं। हालांकि कोई नया हेयरकट न आजमाएं
2 हफ्ते-
– चाहें तो हेयर कलरिंग
– लैश एक्सटेंशन
– लास्ट फेशियल
1 हफ्ते पहले-
– पेडीक्योर और मैनीक्योर करवाएं
– नेल्स पर ध्यान दें।
– थ्रेडिंग करवाएं
– पहले से ट्राई किया हुआ DIY फेस और हेयर मास्क लगाएं।
– हाइड्रेटेड रखें
2 दिन पहले-
– हाइड्रेटिंग/ब्राइटनिंग DIY फेस मास्क या शीट मास्क लगाएं।
– फेशियल वैक्स कराएं।
– पर्याप्त नींद लें और हेल्दी खाएं।
बिंदी लगाकर बढ़ जाती है चेहरे की सुंदरता, जानिए फेस शेप के मुताबिक सही साइज
[ad_2]
Source link