अगर भारत की बात करें, तो नथिंग फोन 2 को आज यानी 11 जुलाई 2023 की शाम 8.30 बजे लॉन्च किया जाएगा।
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
नथिंग फोन (2) के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को कंपनी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। साथ ही कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लॉन्च से जुड़ी डिटेल हासिल कर पाएंगे।
कितनी हो सकती है कीमत
नथिंग फोन (2) को भारत में करीब 40 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
नथिंग फोन (2) स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। फोन 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन को 128 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज के साथ 8 जीबी और 12 जीबी रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। अगर कैमरे की बात करें, तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और एक अन्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन में सोनी के IMX615 और IMX890 कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
फोन में लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दी जा सकती है। फोन को 4700mAh बैटरी सपोर्ट के साथ पेस किया जा सकता है। जबकि चार्जिंग के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।