Saturday, February 8, 2025
Google search engine
HomeNational'नदी में फेंके जा रहे सेब' वीडियो शेयर कर भाजपा ने राहुल...

‘नदी में फेंके जा रहे सेब’ वीडियो शेयर कर भाजपा ने राहुल गांधी पर किया पलटवार; कहा- इसीलिए महंगाई


ऐप पर पढ़ें

देश में टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों और एक सब्जी बेचने वाले को लेकर राहुल गांधी ने एक किसान का वीडियो ट्वीट किया था। इस वीडियो को जरिए उन्होंने महंगाई पर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की थी। अब भारतीय जनता पार्टी ने राहुल को जवाब देने के लिए सेब वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। भाजपा आईटी  सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी किसानों के लिए आंसू बहा रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश में सेब किसानों की मदद करने में विफल है। 

मालवीय ने कहा कि शिमला में किसान अपना सेब नदी में बहाने को मजबूर है। क्योंकि का्ंग्रेस सरकार किसान की मदद करने में विफल रही है। दूसरी तरफ राहुल गांधी किसानों के लिए आंसू बहा रहे हैं। जब बात किसानों की मदद करने की आती है तो कांग्रेस फेल हो जाती है। इसीलिए बाजार में फल और सब्जियां महंगी हैं। 

बता दें कि राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही एक सब्जी बेचनेवाले का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था जिसमें वह पत्रकार से बात करने के दौरान रो पड़ता है। किसान ने कहा था कि वह मंडी में टमाटर खरीद भी नहीं पा रहा है। अगर वह कभी खरीदता भी है तो उसे अच्छी कीमत नहीं मिलती और घाटा लग जाता है। यह कहते-कहते वह भावुक हो गया था और उसके आंसू निकलने लगे थे। इसी वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला था और कहा था, देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है! एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं। और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्ज़ी जैसी बुनियादी चीज़ भी दूर होती जा रही है। हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना होगा।

बता दें कि इन दिनों टमाटर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो टमाटर 160 से 200 रुपये की बीच बिक रहा है। ऐसे में सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सब्जी विक्रेताओं के सामने टमाटर बेचने पर मुनाफा मिलने या ना मिलने की भी परेशानी है। अगर टमाटर की खेप खराब निकल जाती है तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है।  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments