Home Entertainment नम्रता शिरोडकर ने महेश बाबू के कहने पर छोड़ी थीं फिल्में, बोलीं- मैंने भी रखी थी एक शर्त

नम्रता शिरोडकर ने महेश बाबू के कहने पर छोड़ी थीं फिल्में, बोलीं- मैंने भी रखी थी एक शर्त

0
नम्रता शिरोडकर ने महेश बाबू के कहने पर छोड़ी थीं फिल्में, बोलीं- मैंने भी रखी थी एक शर्त

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने जब प्यार किसी से होता है, पुकार, कच्चे धागे, वास्तव जैसी कई फिल्मों में काम किया है। शादी से पहले उन्होंने फिल्मों से काम छोड़ दिया। वह साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की वाइफ हैं। 2005 में दोनों ने शादी की थी। अब नम्रता शिरोडकर ने बताया है कि उन्होंने फिल्में छोड़ने का फैसला अपने पति की वजह से लिया था। महेश बाबू को वर्किंग वाइफ नहीं चाहिए थी। नम्रता ने बताया कि अगर वह ऐक्टर न भी होतीं कुछ और कर रही होतीं तो भी महेश इस मामले में क्लीयर थे।

चाहिए थी नॉन वर्किंग वाइफ

नम्रता शिरोडकर मॉडल और एक्टर रह चुकी हैं। 1993 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता था। अब उन्होंने सिलेब्रिटी जर्नलिस्ट प्रेमा को बताया है कि पति महेश बाबू के कहने पर उन्होंने काम करना छोड़ा। नम्रता बताती हैं, महेश बाबू इस बात में बहुत क्लीयर थे कि उन्हें नॉन वर्किंग वाइफ चाहिए। अगर मैं किसी ऑफिस में भी काम कर रही होती तो वह मुझसे काम छोड़ने के लिए कहते। कुछ चीजें थीं जो दोनों ने एक-दूसरे के लिए बदलीं।

महेश बाबू के सामने रखी थी शर्त

नम्रता ने बताया कि शादी से पहले उन्होंने भी महेश बाबू के सामने शर्त रखी थी। वह मुंबई में बड़ी हुई थीं लेकिन वह बड़े बंगले में नहीं रहना चाहती थीं। नम्रता को सहज महसूस हो इसलिए वह उनके साथ अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे। 

बड़े बंगले में डरती थीं नम्रता

नम्रता ने बताया, हम इस चीज को लेकर एकदम क्लीयर थे कि हम शादी के बाद पहले एक अपार्टमेंट में रहेंगे क्योंकि मैं मुंबई से थी और समझ नहीं पा रही थी कि बड़े बंगले में कैसे फिट होऊंगी। मैं डर जाया करती थी। वह मेरे साथ अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए। यह मेरी शर्त थी कि अगर मैं हैदराबाद आई तो अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे। इसी तरह वह भी इस बात को लेकर क्लीयर थे कि मैं काम नहीं करूंगी। इसीलिए मैंने शादी के पहले सारी शूटिंग्स निपटा ली थीं। 

नहीं है काम छोड़ने का मलाल

नम्रता ने यह भी बताया कि उन्हें एक्टिंग छोड़ने का कोई मलाल नहीं है। उन्होंने खुद को आलसी बताया और कहा कि अगर वह काम के लिए सीरियस होतीं तो उनकी जिंदगी कुछ और ही होती। इसलिए अब कोई शिकायत नहीं है। 

[ad_2]

Source link