Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetनया फोन खरीदने वाले हैं तो ठहरिए! आ रहा है सस्ता OnePlus...

नया फोन खरीदने वाले हैं तो ठहरिए! आ रहा है सस्ता OnePlus Ace 2, ऐसे हैं फीचर्स और कीमत


ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनी OnePlus की ओर से भारतीय मार्केट में 7 फरवरी को इसका फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 5G लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन कंपनी एक और डिवाइस लॉन्च करने वाली है, जिसकी कीमत OnePlus 11 के मुकाबले कम होगी। चीन में इस फोन का नाम OnePlus Ace 2 होगा और ग्लोबल मार्केट्स में इसे OnePlus 11R नाम से लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की ओर से अब इसका लॉन्च कन्फर्म कर दिया गया है। 

चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर OnePlus Ace 2 लॉन्च की बात तो कन्फर्म की ही है, साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी कन्फर्म हुए हैं। OnePlus Ace 2 में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। कंपनी इस डिवाइस के साथ ही OnePlus Buds Ace भी लॉन्च करने वाली है, जिन्हें भारत में OnePlus Buds 2 Pro के नाम से उतारा जा सकता है। 

OnePlus ने उड़ाया सैमसंग का मजाक! Galaxy S23  की कीमत पर कसा मजेदार तंज

कंपनी ने कन्फर्म किया नए फोन का लॉन्च

वनप्लस ने Weibo पर एक फोटो पोस्ट करते हुए कन्फर्म किया है कि चीन में 7 फरवरी को OnePlus Ace 2 लॉन्च किया जाएगा। बता दें, चीन में OnePlus 11 पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। भारत में इसी दिन OnePlus 11R लॉन्च किया जाएगा, जो इसी फोन का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। कंपनी की ओर से शेयर किए गए पोस्टर में नए डिवाइस में कर्व्ड एज डिस्प्ले और बीच में पंच-होल दिख रहा है। 

ऐसे होंगे नए स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस

नए OnePlus Ace 2 में मिलने वाला 6.74 इंच का डिस्प्ले 1.5K डिस्प्ले रेजॉल्यूशन (2772×1240) के साथ आएगा और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले में 100 पर्सेंट DCI-P3 color gamut और हाई-फ्रीक्वेंसी PWM Dimming जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। यह पैनल 1450nits तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर कर सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम मिल सकती है। 

गुड न्यूज! दो-दो सस्ते फोन ला रही है वनप्लस, महंगे फोन्स वाले सारे फीचर्स मिलेंगे

कैमरा स्पेसिफिकेशंस से जुड़े लीक्स में कहा गया है कि इसमें 50MP मेन सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन की 5000mAh बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। इसकी कीमत बेस वेरियंट के लिए 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। वहीं, इसका हाई-एंड स्टोरेज वेरियंट 45,000 रुपये के करीब कीमत तक जा सकता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments