Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetनया मॉडल आते ही OnePlus Pad पर बड़ी छूट, ₹34000 सस्ता मिल...

नया मॉडल आते ही OnePlus Pad पर बड़ी छूट, ₹34000 सस्ता मिल रहा 12GB मॉडल


OnePlus Pad Go की बिक्री कल से शुरू हो रही है लेकिन बिक्री शुरू होने से पहले मौजूद OnePlus Pad मॉडल भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हालांकि, कम कीमत में खरीदने के लिए आपको टैब पर मिल रहे बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने पड़ेगा। दरअसल, Amazon वनप्लस के इस टैबलेट पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। अगर आप टैब पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वनप्लस पैड को 34,000 रुपये तक कम में खरीदा जा सकता है। क्या है डील, चलिए डिटेल में बताते हैं….

₹34000 सस्ता मिल रहा 12GB मॉडल

अमेजन पर 37,999 रुपये एमआरपी वाला OnePlus Pad का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मात्र 35,499 रुपये में मिल रहा है। अमेजन इस पर 33,050 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन या टैबलेट है और आप उस पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो 8GB रैम वाले मॉडल की प्रभावी कीमत 2,449 रुपये रह जाएगी। 

वहीं, दूसरी ओर अमेजन पर 39,999 रुपये एमआरपी वाला OnePlus Pad का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 37,499 रुपये में मिल रहा है। अमेजन इस पर 34,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। यानी अगर आप अपने पुराने डिवाइस पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो 12GB रैम वाले मॉडल की प्रभावी कीमत 3,499 रुपये रह जाएगी। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें। साथ में बैंक ऑफर की सारी डिटेल्स भी चेक कर लें।)

आ गया 12.4 इंच का टचस्क्रीन Laptop, साथ फ्री मिलेगा 15 हजार का हेडफोन; इतनी है कीमत

OnePlus Pad में क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं:

दमदार डिस्प्ले और 12GB तक रैम

कंपनी ने वनप्लस पैड को सिर्फ हेलो ग्रीन कलर में लॉन्च किया है। यह मेटल बॉडी डिजाइन के साथ सामने की तरफ 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। टैब में 11.6 इंच का 3K+ डिस्प्ले है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2800×2000 पिक्सेल रिजॉल्यूशन सपोर्ट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डॉल्बी विजन डिस्प्ले है और दमदार साउंड के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस, ओमनी-बेयरिंग साउंड फील्ड टेक्नोलॉजी और चार स्पीकर भी है। यह सिर्फ 552 ग्राम वजनी है और 0.65 सेमी पतला है। वनप्लस पैड मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस है, जो 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। यह ऑक्सीजनओएस 13.1 पर काम करता है।

फ्लिपकार्ट का पैसा वसूल ऑफर, ₹14999 में 12GB रैम वाला 5G फोन, 6000mAh बैटरी भी

कैमरा और बैटरी भी दमदार

फोटोग्राफी के लिए, इसमें पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सेल कैमरा और आगे की तरफ 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। टैब में 5G सपोर्ट, वनप्लस डिवाइस के लिए ऑटो-कनेक्ट फीचर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। वनप्लस पैड में 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9510 एमएएच की बैटरी है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट है। कंपनी का कहना है कि यह 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है और फुल चार्ज कर 12.4 घंटे तक लगातार वीडियो देखें जा सकते हैं। इसमें 30 दिन का स्टैंयबाय टाइम भी मिलता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments